सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज जयपुर ने ग्राम नाडोल की सियारों से घायल गरीब युवती सुखीदेवी की मदद
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Feb 2013, 08:57:16
जयपुर सीरवी समाज के अध्यक्ष श्रीमान मदनसिंहजी से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम नाडोल जिला पाली निवासी 30 वर्षिया विकलांग व थोङी मंदबुद्धि ( भोली) युवती सुखीदेवी पुत्री लच्छारामजी सीरवी को बेरे पर खेत मे सियारों के हमले से घायल हो गई थी उसका मुहं पुरी तरह से नोच दिया गया उसके पिताजी खेती करते है सुखी देवी के भाई का भी देहान्त हो चुका है अब वो अपने पिता की इकलौती बेटी रह गई है पिताजी की आर्थिक स्थति इलाज करवाने जैसी नही है फिर भी जोधपुर लेकर गय़े वहां इलाज हुआ नही वहां से 10-11 फरवरी को जयपुर रेफर किया गया यह बात जयपुर सीरवी समाज को पता चली तो माही बीज समारोह के लिए समाज इकठ्ठा हुआ ही था बात चली तो सभी सेवा के लिए आगे आए ओर तुरन्त सवाई मानसिंह अस्पताल मे भर्ती करवा कर इलाज शुरु करवा दिया उसी समय जागरुक सेवाभावी बन्धुओं द्वारा 14500/-रु भी एकत्रित कर उसकी सहायता की गई। ओर कार्यकर्ता अभी भी सेवा मे लगे हुए है अभी उसके इलाज हेतु और मदद की आवश्यकता है आप जो भी भाई बेसहारा विकलांग बहिन की सेवा मदद करना चाहे वो जयपुर सीरवी समाज के अध्यक्ष श्री मदनसिंहजी ( 09414053258) व सचिव कानारामजी के सम्पर्क करे । मां आईजी आपकी मदद करेगी। सीरवी समाज डॉट कॉम सीरवी समाज जयपुर की पुरी टीम का इस मानवीय सेवाकार्य का हार्दिक आभार प्रकट करता है। औऱ उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। जय श्री आईजी की।