सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सिरुगुपा जिला बैल्लारी कर्नाटक मे माही बीज महोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 Feb 2013, 19:21:14
जीत की खातिर बस जुनुन चाहिए, जिसमे उबाल हो एसा खुन चाहिए, ये आसमां भी आएगा जमीं पर , बस इरादो मे जीत की गुंज चाहिए। कहते है जब मन मे आस्था हो तो कुछ भी कार्य मुश्किल नही होता है आस्था से तो निर्बल भी सबल बन जाता है ऐसी ही एक मिसाल बनी कर्नाटक के बैल्लारी जिले के सिरुगुपा तालुक मे यहां पर सीरवी समाज के मात्र 3-4 परिवार ही होने के बावजूद पहली बार माही बीज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया और मां आईजी की कृपा से यह कार्यक्रम सफल हुआ कार्यक्रम मे यहां बसे पुरे मारवाङी समाज का सहयोग प्राप्त हुआ क्योकि माताजी के दरबार मे कोई जाति नही होती यही बात इस आयोजन मे दिखी। सिरुगुपा के अभय आंजनयां,मन्दिर मे आयोजित इस कार्यक्रम मे दिनांक 11-02-2013 को जागरण का आयोजन किया गया जिसमे बिलाङा से पधारे भजन गायक श्री अशोकनाथ ने मां आईजी की आरती के बाद पुरी रात एक से बढकर एक शानदार भजनों की प्रस्तुती दी जिसमे श्रोता झुमने को मजबूर हो उठे बाहर से पधारे बन्धुओं के लिए चाय पानी नाश्ते की अच्छी व्यवस्था थी सुबह महाप्रसादी की भी बहूत बढियां व्यवस्था की गई इस आयोजन को सफल बनाने के लिए निम्न कार्यकर्ताओं ने भागदौङ की श्री गोपाल जी बर्फा, श्री पोकररामजी बर्फा,श्री शियारामजी श्री प्रकाश राठौङ, व नवयुवकों की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया जिसकी पुरे राजस्थानी समाज ने भुरी भुरी प्रशंसा की गई आशा है आने वाले समय मे मां आईजी की कृपा बनी रहे और इस कार्यक्रम को और अधिक तरिके से मनाने मे सफल होवे । ये रिपोर्ट लिखकर भेजी सिरुगुपा से श्री डी दिनेश राठौङ (बेरा नवोङा कालरिया-निम्बोल जैतारण)