सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 511 - 525 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Aug 2013, 18:30:51
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधराजी राजे दिनांक 27 जुलार्इ 2013 को आर्इ माताजी के दर्शन के लिए नारलार्इ स्थित जेकलजी मंदिर पधारने पर हार्दिक धन्यवाद। सीरवी समाज द्वारा अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्रीमान पी.पी. चौधरी (सिनियर एडवोकेट) के नेतृत्व में श्रीमति वुसुन्धराजी का सफलतापूर्वक भव्य स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत बधार्इ। सीरवी छात्रावास जयपुर के लिए माननीय श्री नैनाराम जी परिहार (पूर्व अध्यक्ष अ.भा.सी.महासभा) द्वारा सन 2011 में रियायती दर पर सरकारी भूमि आवंटन हेतु पत्रावली राज्य सरकार को प्रेषित की गर्इ थी जिसकी सम्पूर्ण प्रशासनिक कार्यवाही अख..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Aug 2013, 21:45:34
मुसलाधार बारिश व तेज बुखार के बावजूद महासभा अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी के साथ किये दर्शन
नारलाई, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का पाली जिले में आगाज सीरवी समाज के लिए गौरवशाली रहा। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी (सीनियर एडवोकेट) ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से आग्रह किया कि 27 जुलाई 2013 को संकल्प यात्रा के दौरान राजे जैकलजी आई माताजी मंदिर दर्शनार्थ पधारकर सीरवी समाज की आराध्य देवी आई माताजी से आशीर्वाद प्राप्त कर आगे की सुराज संकल्प यात्रा शुरु करे। उनसे यह भी निवेदन किया कि आ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 04 Aug 2013, 13:24:36
दिनांक 29.07.2013 को श्री आई माताजी मंदिर बेलेपेट बंगलोर मे संत श्री अचलारामजी महाराज के सानिध्य मे चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम मे नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान को लेकर एक बैठक अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपारामजी पंवार के अध्यक्षता मे रखी गई।
राष्ट्रीय समन्वयकने इस अवसर पर स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अर्थात पहले स्वयंसुधरे फिर औरों को सुधारे की अवधारणा से समाज के अग्रिम व्यक्ति पहले इन बातों पर अमल करे तो धीरे धीरे विश्व परिवर्तन भी संभव हो सकता है । श्री गोपारामजी नेनशे को नाश का द्वार बताते हुए कहा कि नशे से व्यक्ति के शरीर के साथ समाज व राष्ट भी खोखले होते..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 28 Jul 2013, 14:24:30
राजस्थान की पूर्व मुख्यमन्त्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दिनांक 27.07.2013 को सुबह 9 बजे आई माताजी के दर्शन करने के लिए नारलाई स्थित जैकलजी मन्दिर पधारने पर सीरवी समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिसमे सीरवी समाज के अखिल भारतीय सीरवी समाज के अध्यक्ष पी पी चौधरी, युवा नेता सुनील चोयल व् अन्य लोग मोजूद थे.दिलीप कुमार सीरवी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Jul 2013, 14:13:30
राजस्थान की पूर्व मुख्यमन्त्री श्रीमती वसुन्धरा राजेजी दिनांक 27.07.2013 को सुबह 9 बजे आई माताजी के दर्शन करने के लिए नारलाई स्थित जैकलजी मन्दिर पधार रही है सभी आई भक्तों व सीरवी समाज के धर्म प्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि इस अवसर पर आप सभी पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढावे । अखिल भारतीय सीरवी महासभा के समस्त पदाधिकारियो,संरक्षक सदस्यो व सलाहकार सदस्यों से निवेदन है आप भी अनिवार्य रुप से पधारें।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jul 2013, 15:33:14
सेवा में
जिला पुलिस अधीक्षक महोदया
पाली।
विषय :- मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जोधपुर जिले की तर्ज पर पाली
जिले में भी विशेष अभियान चलाने बावत।
महोदया
उपयर्ुक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि जिला ग्रामीण पुलिस जोधपुर द्वारा पिछले 6 माह से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से अब तक एन.डी.पी.एस. के तहत 35 से अधिक प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में नगदी और भारी तादाद में मादक पदार्थ बरामद कर तस्करों को जेल भिजवाया गया है। साथ ही स्वापक मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 68 र्इ के तहत कार्यवाही कर तस्करी से अर्जित ..
Posted By : Posted By DILIP KUMAR SEERVI on 21 Jul 2013, 14:08:16
यदि आप वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको किसी भी स्टेशन पर उतारा जा सकता है। इतना ही नहीं आप से जुर्माना भी वसूला जा सकता है। रेल मंत्रालय के इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। पुराने नियम के मुताबिक रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेने वाले यात्री वेटिंग टिकट पर सफर कर सकते थे, लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है। अब किसी भी तरह की वेटिंग टिकट को ट्रेन में मान्यता नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले इस तरह का नियम केवल ई-टिकट के वेटिंग टिकट पर ही लागू था।
मंडल अफसरों ने बताया कि यह आदेश यात्रियों की शिकायत और सुझाव पर जारी किया गया है। यात्री ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Jul 2013, 09:39:29
सेवामें
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय
पाली।
विषय :- अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ मुकित एवं तस्करी विरोध दिवस 26 जून पर मादक
पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने की मांग बाबत।
महोदय
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि पाली जिले में अफीम के नशे के प्रचलन की सामूहिक रूप से सेवन की परम्परा रूढिवादिता मनुहार अधिकांश गाँवो में वर्तमान में भी प्रचलित है। सामाजिक स्तर पर रोकथाम के बावजूद भी इसमें निरन्तर बढोतरी होती जा रही है। शादी-समारोह हो या मौत-मृतक त्यौहार हो या कोर्इ अच्छा दिन अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को सार्वजनिक सामूहिक रूप स..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Jul 2013, 09:37:12
सदियों से सीरवी समाज अपना परम्परागत कर्म खेती करता आ रहा है एक सीधे साधे भोले भाले समाज के रुप मे सीरवी समाज की पहचान है अपनी मेहनत ईमानदारी की वजह से आज थोङी बहूत उन्नति की है अपना घर बार छोङ सेठ साहुकारों के यहां नौकरियां करके जीवन गुजारा करके अब कही व्यापार मे कुछ सीखा है व्यापार मे भी मेहनत , ईमानदारी व धार्मिक आस्था के साथ काम किया और उन्नति की और अग्रसर है लेकिन यह उन्नति अपराधियों गुण्डागर्दी करने वालो भुमाफिया लोगो जैसे असामाजिक तत्वों को खल रही है उन्है सीरवी समाज की उन्नति से जलन हो रही है कि क्यों एक भोला भाला समाज आगे बढ रहा है,क्यो इस समाज के पास पैसा हो रहा है..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2013, 22:14:45
कानाराम जी IAS का इन्टरव्यू देश की सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली हिन्दी पत्रिका "प्रतियोगिता दर्पण" के अगस्त 2013 के प्रथम अंक में छपा है...धन्यवाद उपकार प्रकाशन
(सीरवीसमाज डॉट कॉम पर कानारामजी का हुबहू इन्टरव्यू )
धैर्य व आत्मबल के साथ निरन्तर मेहनत, मेरी सफलता का मूलमन्त्र है.- कानाराम सीरवी
सिविल सेवा परीक्षा, 2012 में हिन्दी माध्यम से 54 वें स्थान पर चयनित
संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित आई.ए.एस. परीक्षा में 54 वें स्थान पर चयनित होकर कानाराम सीरवी ने एक सम्मानजनक उपलब्धि अर्जित की है, जिसके लिए वह प्रशंसा एवं हमारी हार्दिक बधाई के पात्र हैं. प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका के साथ उनकी..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 15 Jul 2013, 18:06:02
सुनिल अगल्चा हत्याकांड को लेकर सिर्वी समाज का
शीर्ष प्रतिनिध्ाि मण्डल मुख्यमंत्री से मिला
सीएम ने दिये डीजीपी को सीआईडी जांच के निर्देश
मनावर। सुनिल अगल्चा हत्याकांड में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाही से असन्तुष्ट सिर्वी समाज का शिर्ष प्रतिनिध्ाि मण्डल अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती बडवानी, संरक्षक मोहन भायल अजन्दा, शांतिलाल सिर्वी बदनावर, ध्ाार निमाड़ जिलाध्यक्ष टीकमचन्द्र पंवार लोहारी,महासचिव अशोक राठौर सिंघाना,मनावर तहसील अध्यक्ष राध्ोश्याम मुकाती जाजमखेड़ी के नेतृत्व में प्रदेश की काबिना मंत्री ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 14 Jul 2013, 17:15:01
नशामुक्त एवं समाज सुधार अभियान
(कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराओं के अधीनहोना कायरता है और विरोध करना पुरूषार्थ है-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी)
सेवामें
माननीय संभागीय आयुक्त महोदय
जोधपुर।
विषय :- अफीम के सार्वजनिक सामूहिक रूप से सेवन को विशेष अभियान के द्वारा रुकवाने बाबत।
महोदय
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि पषिचम राजस्थान मेंअफीम के नशे के प्रचलन की सामूहिक रूप से सेवन की परम्परा रूढिवादिता मनुहार अधिकांष गाँवो में वर्तमान में भी प्रचलित है। सामाजिक स्तर पर रोकथाम के बावजूद भी इसमें निरन्तर बढोतरी होतीजा रही है। शादी-समारोह हो या मौत-मृतक त्यौहा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 09 Jul 2013, 20:16:32
जीवन में सफलता के लिए सही एटीटयूड इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप चाहे कितने ही टैलेंटेड क्यों न हो कामयाबी के शिखर को नही छू सकते नेपोलियन बोनापार्ट की डिक्शनरी में असंभव शब्द नही था इसका मतलब यह है कि अगर आप खुद के केरियर के लिए कुछ सोच लेते है तो उसे करके ही दम लें कोर्इ काम मुशिकल नही ध्यान रखे यदि आप स्वयं ही सोच लेगें कि आप अमुक कार्य नही कर सकते तो सचमुच नहीं कर पाएंगें कामयाब होने की पहली सीढी है अपने आपसे प्यार करना आप जैसे भी हो स्वयं को स्वीकारना सीखे और खुद में नित्य नए गुणों का समावेश करे कोर्इ काम छोटा या बडा नही होता काम तो बस काम होता है हर काम की अपनी अहमिय..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jun 2013, 19:13:46
पाली. शहर के आदर्श नगर से सटे बजरंग नगर में टीपू देवी सीरवी की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को सीरवी समाज ने एसपी कक्ष के बाहर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर इन लोगोंं ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों के शीघ्र ही आरेापियों को पकडऩे का आश्वासन देने के बाद यह लोग शांत हुए। पुलिस ने पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए 10 दिन का वक्त मांगा है। इसके बाद समाज के लोग शांत हुए और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया। इससे पहले समाज की ओर से कलेक्टर-एएसपी को ज्ञापन भी दिया गया। उल्लेखनीय ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jun 2013, 20:51:47
पुणे, शहर के खराड़ी क्षैत्र में रूपाराम प्रभुराम चौधरी की संस्थान सनराइज़ हार्डवेयर व मेडिकेयर केमिस्ट का उद्घाटन स्थानीय विधायक बापू साहेब पठारे ने किया । इस मौक़े पर स्थानीय नगर पार्षद महेन्द्र पठारे, खराड़ी क्षैत्र के नगर पार्षद महादेव पठारे,अखिल भारतीय सीरवी महासभा के कोषाध्यक्ष चंदाराम भायल, महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अचलाराम काग, कोषाध्यक्ष मांगीलाल मुलेवा, परगना अध्यक्ष जोगाराम चोयल, रामलाल चोयल, जसाराम बर्फा, मेगराज गहलोत नासिक, राजेन्द्रपाल बर्फा, छोगाराम बर्फा, पुनाराम राठौड़, जेठाराम गहलोत व देवाराम गेहलोत उपस्थित थे ।..