सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज हैदराबाद आन्ध्र प्रदेश का 31वा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ, साथ ही भादवा सुदी दूज श्री आईमाताजी का 599 वा अवतरण दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के बिच मनाया गया।
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 09 Sep 2013, 17:31:43
सीरवी समाज हैदराबाद आन्ध्र प्रदेश का ३१वा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ, साथ ही भादवा सुदी दूज श्री आईमाताजी का 599 वा अवतरण दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के बिच मनाया गया। सिकंदराबाद पारसीगुट्टा स्थित श्री आईमाताजी मंदिर(बडेर) में श्री आईमाताजी के 599वा अवतरण दिवस पर मंदिर को पुष्पों एव लाइट्स से सजाया गया, सुबह से ही माताजी के दर्शन लिए भक्तो की भीड़ रही। भक्तो ने कतारबन्ध होकर दर्शन कर प्रसाद लिया, इस अवसर पर वडेर मंदिर में ही रक्त दान शिविर(सुशिल भायल के सानिधीय में ) का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया। सुबह 9:15 बजे गणेश वंदना व् आईमाताजी की अर्चना और आरती की गयी। सीरवी समाज आन्ध्र प्रदेश हैदराबाद के अध्यक्ष कालूराम काग की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी अतिथियों, पदाधिकारियो व् समाज बन्धुओ का स्वागत किया गया। अध्यक्ष कालूराम काग ने कहा कि समाज की गतिविधियो को आगे बढ़ाने के लिए शहर में 10 एकड़ भूमि खरीदने का प्रस्ताव है, समाज के बंधु इस कार्य को साकार बनाने के लिए सहयोग दे। सचिव हुकमाराम सेपटा ने कार्यकर्म का संचालक करते हुए समाज की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। अवसर पर कोषाध्यक्ष मंगाराम परिहार में समाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।सलाकर जसाराम सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि आईमाता से जीवन में सुख शांति की कामना करे। इस अवसर पर बाहरी क्षेत्र से आने वाले अतिथियों एव बोली लेने वालो का समाज के पदाधिकारियो ने स्वागत