सीरवी समाज - मुख्य समाचार

जोधपुर, चार ट्रेनों का स्टेशन बदला, यात्रियों को पता ही नहीं
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Sep 2013, 11:46:01
जोधपुर। सिटी स्टेशन से चलने वाली चार प्रमुख ट्रेनों का संचालन स्थाई तौर पर भगत की कोठी कर दिया गया है। रेलवे ने इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं दी, दूसरी ओर गुपचुप तरीके से अपनी वेबसाइट पर इनके आरंभिक स्टेशन का नाम भी बदल दिया। अब यात्री जोधपुर के लिए इन ट्रेनों की तलाश करते हैं तो ये वेबसाइट पर नजर ही नहीं आतीं। सिटी स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे ने कुछ समय पहले पुणे एक्सप्रेस, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस व बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को जोधपुर की जगह भगत की कोठी से चलाना तय किया था। पहले ये ट्रेनें चलती तो भगत की कोठी तक ही थीं, लेकिन इनका शेड्यूल जोधपुर सिटी स्टेशन तक बताया जाता था। सोर्स स्टेशन बदलने से यह दिक्कत रेलवे की रिजर्वेशन से जुड़ी वेबसाइट और आईआरसीटीसी की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट पर यदि कोई यात्री पुणे, बेंगलुरु या बांद्रा से जोधपुर के लिए ट्रेन ढूंढ़ता है तो उसे इन चार ट्रेनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती। इन स्टेशनों से जुड़े यात्रियों को जानकारी नहीं है कि इनका संचालन भगत की कोठी स्टेशन से किया जा रहा है। दिल्ली व मुंबई में कोई परेशानी नहीं दिल्ली व मुंबई में रेलवे ने यात्रियों को इस तरह की परेशानी से बचा रखा है। दिल्ली व मुंबई के उपनगरीय स्टेशनों तक चलने वाली ट्रेनों की जानकारी भी दिल्ली व मुंबई के नाम से मिल जाती है। जोधपुर के भगत की कोठी, राईकाबाग, बासनी आदि उपनगरीय स्टेशनों के नगरीय सीमा में होने के बावजूद जोधपुर के नाम से ट्रेन ढूंढऩे पर इन स्टेशन की ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पाती। यह हो सकता है समाधान ट्रेन सिस्टम से जुड़ी वेबसाइट पर इन स्टेशनों को जोधपुर के साथ जोड़ सकता है। इससे बेंगलुरु, पुणे, यशवंतपुर व बांद्रा स्टेशन से जोधपुर के लिए जब कोई ट्रेन के बारे में ऑनलाइन जानकारी चाहेगा तो उसे यह पता चल जाएगा कि ये ट्रेनें भगत की कोठी तक ही चलती हैं। साभार - दैनिक भास्कर ( https://twitter.com/MangalSenacha )