सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नई दिल्ली मे पहली बार मनाया भादवी बीज महोत्सव
Posted By : Posted By कानाराम परिहार ( कालापीपल ) on 09 Sep 2013, 21:3
देश की राजधानी नई दिल्ली मे अपने समाज के लोग कभी से रह रहे है । जो बहूत कम संख्या मे है और वे भी दूर दूर क्षेत्र मे निवासरत है फिर भी पिछले वर्षों से कुछ जागरुक बन्धु जिनमे से श्री भंवरलालजी, राजुजी सीरवी, पेमारामजी, भोरारामजी, प्रतापजी, डॉ.बी एल., डॉ. प्रदीपजी, मनोहरजी सीरवी (HPCL) कैलाशजी, तारारामजी, माधवसिंहजी, धर्मारामजी, शोभारामजी, जोधारामजी, रामलालजी, विनोदजी, बगदारामजी, आदि ने दिल्ली मे भादवी बीज महोत्सव मनाने का निश्चय किया। इसकी तैयारिया इन लोगो ने काफी दिन पहले से ही कर ली थी । समारोह मनाने के लिए एक मांगलिक भवन किराए पर लिया गया और भादवी बीज के दिन सुबह 9 बजे से दीप प्रज्ज्वलवित व पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर दिल्ली सीरवी समाज के सभी परिवार पधारे समस्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सीरवी बन्धुओं ने बड़े ही जोश के साथ भाग लिया भजन किर्तन किए फिर सामुहिक प्रसादी की व्यवस्था की गई । बड़े ही आनन्ददायक वातावरण मे एक मिलन समारोह की शुरुआत दिल्ली मे भी कर दी गई दिल्लीवासियों की हार्दिक ईच्छा है और इस ओर वे प्रयासरत है कि समाज की अपनी जमीन हो जाय तो समाज के इस तरह के आयोजन हेतु किराये की जमीन नही लेनी पड़े इस आयोजन मे दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे रहने वाले समस्त सीरवी बन्धुओं ने भाग लिया जो बड़े ही हर्ष की बात है आशा है अगली बार मां आईजी की कृपा से इससे भी बड़ा आयोजन होगा ।