सीरवी समाज - मुख्य समाचार

बगड़ी नगर में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Aug 2013, 10:26:30
दूरदराज की जनता के कम समय में होंगे राजकार्य भास्कर न्यूज, बगड़ी नगर। कस्बे में श्रीयादे मंदिर के सामने स्थित पटवार घर में सोमवार को उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ सोजत उपखण्ड अधिकारी प्रेमाराम परमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर परमार ने कहा कि राज्य सरकार जनता के द्वार तक सरकारी सेवाएं देने के लिए विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों को खोलती है। इसी क्रम में बगड़ी ग्राम में उप तहसील कार्यालय खुलने से दूरदराज की जनता को कम से कम यात्रा करके कम समय में राजकार्य की सेवाएं उपलब्ध होंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार चिंरजीलाल व्यास, समाजसेवी भगवतसिंह जैतावत, सरपंच मंगलाराम देवासी थे। इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पोकरना ने किया। इस अवसर पर उपसरपंच अब्दुल हमीद, वार्ड पंच ममता मेवाड़ा, प्रहलाद सिंह, आर आई हनुवंत सिंह, ग्रुप सचिव सत्यदेव सांकरोत, पटवारी मो. रफीक, देदिप्य व्यास, महेंद्र शर्मा, कांग्रेस नेता संपतराम जोशी, भाजपा नेता अर्जुनसिंह भायल, दिलीप पंचारिया आदि मौजूद थे। उप तहसील क्षेत्र में आने वाले पटवार कार्यालय बगड़ी प्रथम, बगड़ी द्वितीय, चंडावल नगर, चंडावल स्टेशन, करमावास पट्टा, सांडिया, सियाट, खोखरा, गुड़ा कलां, बांसागुड़ा, गुड़ा रामसिंह, हरियामाली, केलवाद, खोडिय़ा पटवार क्षेत्र की जनता के राजस्व रिकार्ड संबंधी कार्य इस उप तहसील में होंगे। जिससे मगरा क्षेत्र सहित लगभग चालीस गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी । साभार - दैनिक भास्कर