सीरवी समाज - मुख्य समाचार

एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम' भक्ति संध्या में देशभर से पहुंचे गायकों ने बांधा समां, रातभर बरसता रहा भक्ति रस!समाजसेवी, सीनियर एडवोकेट(सुप्रीम कोर्ट) और पाली लोकसभा से भाजपा की उम्मीदवारी से प्रबल दावेदार अखिल भारतीय सीरवी महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने भजन संध्या का और मेले का दीप प्रजलित कर शुभारम किया।।
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 21 Aug 2013, 12:26:56
पाली 20 अगस्त। एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम' भक्ति संध्या में देशभर से पहुंचे गायकों ने बांधा समां, रातभर बरसता रहा भक्ति रस। और अतिथियों ने की शिरकत, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी, सीनियर एडवोकेट(सुप्रीम कोर्ट) और पाली लोकसभा से भाजपा की उम्मीदवारी से प्रबल दावेदार अखिल भारतीय सीरवी महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी लोगो ने किया स्वागत भजन संध्या में पहुचे 50 हजार लोग और मेले में करीब डेढ़ लाख लोग पहुचे। अखिल भारतीय सीरवी महासभा को मुख्य-अतिथि के रूप में जगह मिली। समाजसेवी, सीनियर एडवोकेट(सुप्रीम कोर्ट) और पाली लोकसभा से भाजपा की उम्मीदवारी से प्रबल दावेदार अखिल भारतीय सीरवी महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने भजन संध्या का और मेले का दीप प्रजलित कर शुभारम किया। अतिथि रूप में पहुंचे कार्यवाहक एसपी पीडी धानिया,जिला कलेक्टर अम्बरीश कुमार,पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद चेयरमैन केवलचंद गुलेच्छा, पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, मदन राठौड़, नेमीचंद चौपड़ा, गिरधारीसिंह मंडली, भागीरथसिंह राजपुरोहित समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष नेमीचंद देवड़ा, मेला संयोजक राकेश भाटी, लक्ष्मण पंवार व माणक पंवार तथा मेला प्रेरणा स्त्रोत भक्त सूरजमल पंवार की ओर से अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। साथ ही भजन संध्या को सफल बनाने में समिति के मानसिंह धुंधियाड़ी, दलपतसिंह राजपुरोहित, रमेशसिंह कर्नावट, अनिल गुप्ता, बाबूलाल बोराणा, केसाराम भाटी, आनंद सोलंकी, ललित पंवार, भंवर लाटेचा, कुकाराम परिहारिया, दीपक देवड़ा, गोविंदसिंह राजपुरोहित, ब्रिजेश शर्मा, मोहन पंवार, सोहन भाटी, बसंत शर्मा, भंवरसिंह परिहार, मनोहरसिंह राजपुरोहित, अमरचंद देवड़ा, मोहन परिहार, घीसू पंवार, जय थावानी तथा जगसा सोनी जुटे रहे। दिलीप कुमार सीरवी