सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जोधपुर जिले की तर्ज पर पाली जिले में भी विशेष अभियान चलाने बावत।
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jul 2013, 15:33:14
सेवा में जिला पुलिस अधीक्षक महोदया पाली। विषय :- मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जोधपुर जिले की तर्ज पर पाली जिले में भी विशेष अभियान चलाने बावत। महोदया उपयर्ुक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि जिला ग्रामीण पुलिस जोधपुर द्वारा पिछले 6 माह से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से अब तक एन.डी.पी.एस. के तहत 35 से अधिक प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में नगदी और भारी तादाद में मादक पदार्थ बरामद कर तस्करों को जेल भिजवाया गया है। साथ ही स्वापक मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 68 र्इ के तहत कार्यवाही कर तस्करी से अर्जित करोड़ों की चल-अचल संपतित जब्त करके जिले में तस्करों में भारी भय पैदा कर दिया है तथा मादक पदार्थ तस्करी में भी भारी कमी आर्इ है (अखबारों की फोटो प्रति संलग्न है)। इसी क्रम में मेरे द्वारा संभागीय आयुक्त महोदय, जोधपुर को दिनांक 24.05.2013 को प्रेषित पत्र की प्रति आप महोदया को दिनांक 31.05.2013 को व्यकितगत रूप से उपसिथत होकर प्रस्तुत करते हुए अफीम सेवन की प्रथा को विशेष अभियान के द्वारा रूकवाने हेतु निवेदन किया गया था। उक्त सम्बन्ध में अभी तक किसी प्रकार की प्रतिबनिधत नशीली वस्तुओं की रोकथाम हेतु प्रभावी तौर पर कार्यवाही नहीं होने से इन वस्तुओं का प्रचलन ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है शादी हो या मौत मृतक के अवसर पुलिस थानो के नाक के नीचे के गांवों मे भी बड़ी मात्रा मे(एक से 3 किलो तक) अफीम का सामुहिक रूप से खुले आम सेवन करना आम बात हो गर्इ है तथा ग्रामीण जनता तस्करो की सांजिश के कारण नषे के चंगुल में फँसती जा रही है एवं पीडि़त परिवारों की आर्थिक सिथति दिनो-दिन विकटदयनीय होती जा रही है। अत: आप से विषेष अनुरोध है की जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के द्वारा लोगो को नशे के साथ कुरीतियों एवं रूढ़ीवादी परंम्पराओें से मुक्त करवाने की एवं जनता की अरबों रूपये की राशि जो कि मादक पदार्थ की तस्करी द्वारा तस्करोंकेरियरों के पास जाती है की रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही की माँग की जाती है। भवदीय (गोपाराम चौधरी) (राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुकित एवं समाज सुधार अभियान) पता:- 206 राजीव नगर बासनी प्रथम फेज जोधपुर- 342005 मो0 9414412815, 9929717343