सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 286 - 300 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha ( FROM NAGPUR ) on 29 Oct 2015, 9:30:15 AM
मध्यप्रदेश के बड़वानी के सेंगाव निवासी सीरवी श्री भीकाजी सुपुत्र श्री कैसाजी ने 8 करोड़ की संपत्ति श्री आई माताजी मंदिर के नाम कर दी ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 27 Oct 2015, 12:34:34
श्री आईजी स्पोर्ट्स क्लब पूना द्वारा सीरवी समाज बिबवेवाडी वडेर मैदान में आयोजित एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबाल प्रतियोगिता में कुल ८ टीमों ने भाग लिया १ चौधरी टाइगर कोंडवा २ मार्केट यार्ड सूपर किंग ३ बालाजी स्पोर्ट्स चीख़ली ४ कासारवाडी स्पोर्ट्स क्लब ५ साई स्पोर्ट्स बाणेर ६ सिंहगड वर्रीयोरस ७ विमान नगर चैलेंजर्ज़ ८ श्री जागनाथ किशनपुरा। दिनांक २५.१०.२०१५ रविवार के दिन सुबह माँ आईजी का दीप प्रज्जवलीत कर वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
जिसमे प्रथम स्थान रही मॉर्केट यार्ड टीम व उपविजेता टीम रही सिंहगड की श्री आईजी स्पोर..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 27 Oct 2015, 12:30:33
सीरवी समाज सूरत ( गुजरात ) द्वारा सीरवी समाज वॉलीबॉल प्रतियोगिता ,का आयोजन किया जा रहा हैं। जो शनिवार 28 नवम्बर व रविवार 29 नवम्बर 2015 को आयोजित की जायेगी
इस प्रतियोगिता में सिर्फ सीरवी बन्धु ही हिस्सा ले सकेंगे एवं सीरवी समाज का पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
समस्त भारत से सीरवी समाज की कोई भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती है ये प्रतियोगिता 3 नम्बर बॉल से (सूटिंग वॉलीबॉल ) खेली जायेगी अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे
चेतनजी वर्फ़ा 09879333098 सोहनजी भायल 9099299699
यह जानकारी खारघर नवी मुंबई से श्री राजेश सीरवी ने दी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Oct 2015, 12:47:47
मैसूरु। यहां की चामुण्डी हिल्स की तलहटी में चातुर्मासार्थ विराजित मुनिश्री चिन्मयसागर जी महाराज ‘जंगल वाले बाबा’’ के सान्निध्य में मैसूरु के स्थानीय सीरवी समाज का सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें ब़डी संख्या में सीरवी समाज के लोगों ने भाग लिया। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि संपूर्ण देश एवं देशवासियों की स्थिति देखने पर लगता है कि आज प्रत्येक मनुष्य को मनुष्यत्व की आवश्यकता है। हर व्यक्ति के पास देखने की अपनी दृष्टि होती है, हर व्यक्ति अपनी-अपनी दृष्टि से देखता है। हर व्यक्ति अपने आप को धनवान, रुपवान, संपन्न, सुशिक्षित, समझदार, शूरवीर समझता है परन्तु अप..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 25 Oct 2015, 13:50:00
मनावर-सिंघाना। हरसिद्धि मंदिर भंडार समिति ने शुक्रवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मां हरसिद्धि मंदिर प्रांगण में हुआ। शनिवार तड़के 4 बजे तक श्रोता डटे रहे। संचालन हास्य कवि अशोक भाटी उज्जैन ने किया। सरस्वती वंदना से कवियित्री श्वेता सरगम दिल्ली ने सम्मेलन की शुरूआत की । मंदसौर के मुन्ना बैटरी ने 'देशी घी की जगह यदि कुरकुरे खिलाओगे तो भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस कहां से लाओगे' जैसी कविताओं से दर्शकों को खुब हंसाया। नीजम से आई प्रेरणा ठाकरे ने रोमांचक अंदाज में कहा 'दुनिया में वक्त से बड़ा न कोई, वक्त सबकी तकदीर बना जाता है वक्त-वक्त की बात ऐेसी होती है कि प्यादा भी वजर बन जाता ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 25 Oct 2015, 10:43:42
सत्यम शिवम् सुन्दरम सीरवी समाज के देश भर मैं विभिन्न स्थानों पर बसे वैचारिक सदस्यों का मंच है इसके मुख्य संचालक श्री जीतेन्द्र सिहजी सीरवी बिलाड़ा वाले है इस मंच पर महिला सदस्य भी सम्मिलित है एवं सभी सदस्य अपने विचारो के माध्यम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल करते हुए मुद्दो पर तर्क वितर्क कुतर्क के माध्यम से चर्चा करते है इस मंच पर फोटो विडियो भद्दे मेसेज व्यक्तिगत तिपनियो की मनाही है निरर्थक वाद विवाद हेतु भी मंच मना करता है ... इस मंच के सदस्यों का एक साझा कोष है जो की सीरवी समाज के जरूरतमंद असहाय निशक्त लोगो की मदद करने हेतु निर्मित है .. इस कोष के माध्यम से दे..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 23 Oct 2015, 11:21:18
नैनी बाई के मायरे में उमड़ा जन सैलाब मैसूरू । यहाँ के के आर एस रोड स्तिथ सीरवी समाज मेसूरु में नवरात्रि पर्व के दौरान पुरे 9 दिनों तक चले कार्यक्रम में कई प्रकार के आयोजन किये गए। जोधपुर के पीठाधीश्वर संत श्री मान गोविन्द राम जी महाराज द्वारा नानी बाई के मायरे की कथा का वाचन हुवा। गुरूवार के दिन कथा वाचन के आखरी दिन नरशि जी के सावरिये सेठ द्वारा 56 करोड़ का मायरा भरने की रश्म अदा की । समाज की ओर से मायरे भरने की बोली रखी गयी जिसका लाभ प्रभुराम पवाँर व चेनाराम परिहार परिवार ने लिया। बच्चो ने अपनी कला का प्रदसन् करते हुए भिन्न भिन्न झाकिया सजा कर दर्शको का मन मोह लिया।महिला मंडल ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Oct 2015, 8:33:26 PM
पुना, सीरवी समाज पुना जिला के एक दिन-रात का "आईजी वॉलीबाल कप" के मैच का आयोजन 25 अक्टूबर 2015 रविवार को बिबेवाड़ी वडेर में रखा गया है। समाज मे खेल को बढ़ावा देना है।
पुरी कमेटी आयोजन के व्यवस्था में रात दिन लगे हूए है जिसमें अपने अपने क्षेत्र से पुना से 8 टीमे भाग लेगी जितने वाली टीमों को आईजी कप व ईनाम दिया जायेगा ।
प्रेषक - प्रकाश के गेहलोत
09821548689
1977Pkc@gamil.com..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 04 Oct 2015, 15:06:01
सीरवी समाज नंगनल्लूर की नवयुवक मंडल कार्यकरणी का गठन बडेर भवन में किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन हेतु दिनाक 30.09.2015 रविवार को मीटिंग रखी गई। मीटिंग में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा बडेर भवन में माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद चुनाव करवाने के लिए श्री जिवारामजी काग और कार्यकारिणी कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री अशोककुमारजी परवार, गोतमचंदजी , रतनलालजी ,घिसारामजी की मोजुदगी में श्री आईजी नवयुवक मण्डल नंगनल्लूर के पदाधिकारियों का चयन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है :-
अध्यक्ष श्री गजेंद्रकुमारजी पँवार, उप..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 04 Oct 2015, 15:03:28
जय श्री आई माता जी की सभी आदरणीय बन्धुगणों को ।
कल ही भारत के प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण पर कुछ शब्द फेसबुक के हेडक्वाटर से कहे कि आज के दौर में समाज और देश के विकास के लिए जितनी भूमिका पुरुषो की उतनी ही बराबर भूमिका महिलाओं की भी हो यह सुनिश्चित होनी चाहिए ।
हम भी चाहते आज समाज के निर्णयों में महिलाये भी स्वतंत्र भूमिका बिना किसी असहजता से निभाए इसके लिए सहज माहौल देना आवश्यक है ।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंटरनेट के माध्यम से हम सब का एक मंच पर जुड़े रहना बहुत बढ़िया जरिया है जिससे एक दूसरे के मध्य तालमेल बनाने, सामंजस्य बनाने में सुविधा होगी व् विचारों का फैलाव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2015, 11:35:54
कर्नाटक के मंड्या जिले के मधूर तहसील में स्थित श्री आई माता बडेर में सोमवार रात 14 सितम्बर में भादवी बीज व माता जी के अवतरण दिवस पर भजन जागरण का आयोजन किया गया। माता जी की पूजा अर्चना के श्री आईमाताजी भजन मण्डली ने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां गाकर समाज के लोगो को भावविभोर कर दिया।जागरण में मंड्या , बन्नूर, मल्लवल्ली सहित आस - पास के गांवो से बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे। रमेश सीरवी राजस्थान पत्रिका के मंड्या जिले के एरिया संवाददाता।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2015, 02.30 PM
मुंबई सीरवी समाज कलवा द्वारा कलवा बडेर में सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।
इसलिए कलवा-ठाणे क्षेत्र के सभी भाईयों और बहिनों से विनम्र निवेदन है की इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर महादान का हिस्सा बनें।।
"रक्तदान-महादान"
विपुल सीरवी-ईसाली..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Oct 2015, 19:28:54 PM
एक अक्टूबर 2015 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू कर दी जाएगी। इसी के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आने व यहां से जाने वाली करीब 26 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है, जो कि एक अक्टूबर से लागू किया जाएगा। साथ ही दस पैसेंजर ट्रेनों के नम्बर भी बदले जाएंगे। रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार निम्न ट्रेनों का समय बदलेगा-
जोधपुर आने वाली ट्रेनों का बदला हुआ समय
16125, चेन्नई एग्मोर-जोधपुर एक्सप्रेस, पुराना समय - सुबह 11:00, नया समय - सुबह 10:50
22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस, पुराना समय - सुबह 6:10, नया समय - सुबह 06:05
74840, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस, पुराना समय - सुबह 4:00, नया समय - सुब..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Oct 2015, 15:22:06
वीरता के प्रतिमान बन गए
मान से बड़े सम्मान बन गए।
माँ की आँखों के नूर थे कभी,
राष्ट्र के स्वाभिमान बन गए।
पिता की गोद में खेलकर जो
अमर हुए गोलिया झेलकर जो।
बाप का गुरुर अभिमान बन गए,
राष्ट्र के स्वाभिमान बन गए।
थे सुहागन का सिंगार कभी,
वैरियों के लिए अंगार कभी।
वीरांगना का अमर मान बन गए।
राष्ट्र का स्वाभिमान बन गए।
बच्चो का पिता महाकाम हो गया,
अमर जग में उसका नाम हो गया।
कल तक डटा रहा रायफल लेकर,
आज शहीद तेजाराम हो गया।
प्राण देकर देश को महान बन गए।
राष्ट्र का स्वाभिमान बन गए।
मुकेश मोलवा इंदौर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 01 Oct 2015, 14:48:25
भादवी बीज उत्सव तथा आईमाताजी के 600 वे जन्म उत्सव को म.प्र. के अंजड़ गांव मे साद्गी से मनाया गया क्यूकि पेटलावद मे हमारे जाती बंधू आकस्मिक दुर्घटना मे मारे गऐ थे अंजड़ नगर मे मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया गया ऐवं समाज के बुजुर्गो का सम्मान भी किया गया साथ ही बाहर से पधारे हमारे अतीथियो का भी शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया हमारे समाज के राष्ट्रीय कवी मुकेश मुलेवा मोहन परमार नीमाडी कवी ने भी समाज के बच्चो को ईनाम बाटे समाज के पंचो का भी सम्मान किया कार्यकर्म का संचालन अरुण परमार ने किया आभार सतीष परीहार ने माना ।
समाचार भेजा अरुण परमार ने..