सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अम्बिका धाम जहां मिट जाती मनकी व्याधि,
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 25 Oct 2015, 13:50:00
मनावर-सिंघाना। हरसिद्धि मंदिर भंडार समिति ने शुक्रवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मां हरसिद्धि मंदिर प्रांगण में हुआ। शनिवार तड़के 4 बजे तक श्रोता डटे रहे। संचालन हास्य कवि अशोक भाटी उज्जैन ने किया। सरस्वती वंदना से कवियित्री श्वेता सरगम दिल्ली ने सम्मेलन की शुरूआत की । मंदसौर के मुन्ना बैटरी ने 'देशी घी की जगह यदि कुरकुरे खिलाओगे तो भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस कहां से लाओगे' जैसी कविताओं से दर्शकों को खुब हंसाया। नीजम से आई प्रेरणा ठाकरे ने रोमांचक अंदाज में कहा 'दुनिया में वक्त से बड़ा न कोई, वक्त सबकी तकदीर बना जाता है वक्त-वक्त की बात ऐेसी होती है कि प्यादा भी वजर बन जाता है। वक्त की नजाकत को ना समझे तो राज भी फकीर बन जाता है। उन्होंने श्रृंगार रस की कविताओं से मन मोह लिया । सूत्रधार वीर रस के कवि मुकेश मौलावा सिर्वी इंदौर ने पंडाल में बैठी जनता में जोश भर दिया। कहा कि अम्बिका धाम जहां मिट जाती मनकी व्याधि, चिखल्दा घाट पर बालीपुर वाले बाबा की समाधि, निमाड़ की धरा जहां गणगौर के गीता गाए जाते हैं, सिंघाना की हरसिद्धि माता के चरणों में शीश झुकाते हैं। कवि सुनील व्यास वाह-वाह क्या बात है फेम मुंबई, राजकुमार बादल हास्य गीताकार कोटा राजस्थान, पार्थ नवीन पेरोडी प्रतापगढ़ राजस्थान भुवन मोहिनी गीता-गजल उदयपुर राजस्थन श्वेता सरगम नई दिल्ली आदि ने भी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक रंजना बघेल थीं। अध्यक्षता जिला पंचायत निर्माण समिति अध्यक्ष शांता लक्ष्मण काग ने की। विशेष इंदौर विधायक रमेश मंदोला, पूर्व विधायक कुक्षी मुकामसिंह किराडे, जनपद अध्यक्ष डही जयदीप पटेल, मनोहर गर्ग, लक्ष्मण बर्फा इंदौर थे। अथितियों का स्वागत कैलाश भाटोद्रा, रमेश भायल आदि ने किया। संचालन अशोक राठौर ने किया। फोटो25एमएनआर12मंच पर कविता कहते कवि सिर्वी मुकेश मोलवा ।