सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 271 - 285 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Apr 2015, 16:05:34
आज 18.04.2015 को पाली लोकसभा सांसद श्री पी.पी. चौधरी ने भारत सरकार के गृृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वी अनुसूची में सम्मिलित करने की मांग की। श्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि राजस्थानी सहित अन्य भाषाओं को मान्यता देने के प्रकरण विचाराधीन है, जिन पर वर्तमान सरकार द्वारा जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर मान्यता प्रदान कर दी जाएगी।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 07 Apr 2015, 16:02:23
सामाजिक पत्रिकाओं के सम्पादक मण्डल सहित समाज के बुद्धिजीवी-युवा पीढी के ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ अन्तगर्त प्रेरित होने की अपेक्षा थी, लेकिन हुआ इसका उल्टा, सम्पादक मण्डलों के किसी भी सदस्य द्वारा आगे आकर समाज सुधार के इस संकल्प कार्यक्रमों में रूचि नही दिखायी, जब कि सामाजिक पत्रिकाओं के माध्यम से समाज में फैली कुरितियां एवं रूढिवादी परम्पराऐं सहित अधंविश्वास मिटाने का उददेश्य लेकर समाज में काम करने उक्त संकल्प कार्यक्रमों का ब्यौरा सहित नशा मुक्ति से सम्बधित वाले व दिशा देने वाले सम्पादक मण्डलों के अधिकांश सदस्य खुद दिग्भ्रमित है, तो समाज में कैसे सुध..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Apr 2015, 05:40:23
सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेँगलोर का द्वितीय स्नेह मिलन व प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
परगना समिति द्वारा 11 लाख रु. दिए आईजी महाविद्यालय को भेट किया गया
बेंगलोर। सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेंगलोर का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह २ अप्रेल को मराठा हॉस्टल बेंगलोर में सम्पन्न हुआ । इस भव्य कार्यक्रम में श्री पी. पी. चौधरी, सांसद व महासभा अध्यक्ष, श्री पुखराज सीरवी (पूर्व आईजी), बेंगलोर सेन्ट्रल के भाजपा सांसद श्री पी. सी. मोहन, शिक्षाविद श्री दलपतसिंहजी हाम्बड़, महासभा के कोषाध्यक्ष श्री चंदारामजी भायल, श्रीमती विना पाणी, महासभा के राष्ट्रीय मी..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Apr 2015, 03:32:03
बेगलोर। सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेँगलोर का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह २ अप्रेल को मराठा हॉस्टल बेंगलोर में सम्पन्न होगा । इस भव्य कार्यक्रम में श्री पी पी चौधरी, सांसद व महासभा के अध्यक्ष, श्री पुखराज सीरवी (पूर्व आईजी), श्री पी सी मोहन, सांसद, शिक्षाविद श्री दलपतसिंह जी हाम्बड़ उपस्थित रहेंगे। सचिव जवरीलाल रोठाड़ ने बताया कि समारोह में हाल ही में बिलाड़ा "बढ़ेर के भदर्वा" बेरा के निवासी श्री ओमप्रकाश जी राठोड़ ( लेखा अधिकारी जोधपुर) के सुपुत्र प्रदीप सीरवी जो हिमाचल प्रदेश के IIT-MANDI में अध्ययनरत है। उन्होने GATE - EE (Electrical Engineering ) में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Mar 2015, 10:17:12
बेंगलोर । सीरवी समाज की प्रतिभा दिनबदिन समाज का नाम रौशन कर रही है। साथ ही साथ इक्कसवी सदी के भारत में अपनी योग्यता भी निखार रही है... शुकून मिलता है ।
कल ही दिलीप कुमार हाम्बड़ कर्नाटक के राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो रहे है इस बीच आज के देशभर के अखबारों में बिलाड़ा निवासी श्री प्रदीप सीरवी का फोटो देख कर समाज को गर्व महसूस हो रहा है ।
बिलाड़ा "बढ़ेर के भदर्वा" बेरा के निवासी श्री ओमप्रकाश जी राठोड़ ( लेखा अधिकारी जोधपुर) के सुपुत्र जो हिमाचल प्रदेश के IIT-MANDI में अध्ययनरत है। उन्होने GATE - EE (Electrical Engineering ) में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
प्रदीप जी seervisamaj.com परिवार ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Mar 2015, 17:42:27
बेंगलोर, कर्नाटक प्रांत में डी फार्मा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान के प्रतापगढ़ (मारवाड़ जक्शन) निवासी पदमाराम जी हाम्बड़ के सुपुत्र दिलीप कुमार चौधरी को सोमवार 16 मार्च को सरकारी फार्मेसी कॉलेज के सभाग्रह में कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी के हस्ते भी "विद्यार्थी गौरव" से सम्मानित किया गया था ।
दिलीप कुमार ने अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई मुंबई में पूरी की थी उसके बाद हुब्बली के केएल ई फार्मेसी कॉलेज में दाखिला लिया जहां वे प्रथम वर्ष में सम्पूर्ण कर्नाटक में द्वितीय स्थान व अंत..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 10 Mar 2015, 04:27:49
दिनंाक 16.07.2014 को पाली सांसद श्री पी.पी. चैधरी ने लोकसभा में शुन्यकाल के माध्यम् से गैस ऐजेन्सीयों द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमानी के खिलाफ संसद में आवाज उठाते हुए कहा कि यह देश की आम जनता के हितों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय है। एल.पी.जी. गैस की आपूर..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 10 Mar 2015, 04:26:50
दिनांक 09.03.2015 को पाली सांसद श्री पी.पी. चैधरी प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्य का 2015-16 का सालाना बजट पेश करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश की आर्थिक स्थिती मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में मूलभूत विकास के लिए 10,000 कि.मी. से अधिक सड़कों के निर्माण तथा 600 नये गांवों को सड़को से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मिसिंग लिंक सड़कों के लिए बजट में 900 करोड़ रु की धनराशी आवंटित की गई है। इस वर्ष के बजट में 864 ढाणियों में विद्युतीकरण के साथ-साथ हर परिवार को पक्की छत व हर नागरिक को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का भी लक्ष्य सरकार द्वार..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Mar 2015, 14:40:52
श्री सीरवी समाज ट्रस्ट पड़पै चेन्नै द्वारा पड़पै में नव निर्मित वडेर में श्री आईमाताजी की मूर्ति,पाट और अखंड ज्योत, ध्वाजा और अन्य देवी देवताओ की स्थापना 23-02-2015 को दीवान श्री माधोसिंह और पुना बाबा एव पंडित रवी के 28 सदस्यो के साथ विधि विधान वास्तु के अनुसार संपन हुआ, इस चार दिवसीय धार्मिक आयोजन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीवान साहब का बधावा पड़पे के मुख्य बस स्टैंड से रवाना होकर मंदिर तक पहुचने में करीबन तीन घंटे का समय लगा इसमे बेंड बाजो की मधुर धुन पर युवाओ का नृत्य महिलाओ का नृत्य और गेर नृत्य को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी करीब एक किलोमीटर लम्बा शानदार जुलुस था दीव..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2015, 14:14:23
बेंगलोर में राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के समन्वयक श्री गोपाराम पंवार अपने अभियान के तहत दक्षिण भारत दौरे पर है । आज बेंगलोर में रहेंगे ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Feb 2015, 16:42:45
ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन बेंगलोर, दि-17.02.2015 को सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलोर पश्चिम, सुकनकट्टे द्वारा श्री आईजी वाटिका, देवमाचैहल्ली - तावरेकेरे, मागड़ी मेन रोड़ में पूज्यनीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव व मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्रीजी के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन को लेकर श्री गोपाराम चैधरी, राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी, इस अवसर पर भारत सरकार के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन के तहत 1 अपे्रल 2015 से डोडा-चूरा की खरीद व बिक्री नही होन..
Posted By : Manohar Rathore on 21 Feb 2015, 13:23:10
मैसूर । यहाँ के के आर एस रोड स्तिथ आईमाता मंदिर के बढेर भवन में श्री आईजी गैर मंडल की और होली के आयोजन को लेकर आम सभा की गयी ।जिसमे 26 से गैर नर्त्य का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जो प्रतिदिन साम 8 बजे से गैर नर्त्य का आयोजन किया जायेगा । साथ ही सभी की सहमति से अगले 2 साल तक श्री मान मोहन लाल सोलंकी को फिर से अध्य्क्ष पद पर नियुक्त किया गया व् पिछले साल का लेखा जोका सभा के सामने रखा गया ।
इस मोके पर सभी गैर मंडल के सदस्यगण मौजूद थे।..
Posted By : Posted By श्री आईजी प्रकाश on 20 Feb 2015, 12:48:15
मारवाड़ की धरा पर श्री रतनलाल सीरवी { खेड़ा देवगढ़ बेरा मोमार } राजस्थान ने कड़ी मेहनत कर अपने खेत में उगाई अमेरिकन केसर , अपनी केसर की फसल फोटो के साथ रतन जी सीरवी ,खड़ी फसल को दिखाते हुए !
श्री आईजी प्रकाश खेड़ा देवगढ़ , आपने तीन साल पहले केसर को उगाने का मन बनाया , बकायदा आपने एक कैसर उगाने वाले से ट्रेनिंग ली , पर केसर महंगी होने से कही इस धरा पर बीज बोये और ख़राब नहीं हो जाएँ , फिर भी जो होगा देखा जायेगा ,मन में एक ही लक्ष्य लेकर माँ आईजी का नाम लेकर केसर की बुवाई शुरू की और शुरू हुई केसर उगाई , आपने समय समय पर खूब ध्यान दिया , उसी का नतीजा की मारवाड़ की धरा पर अमेरिकन केसर उग आई और धीरे धीर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Feb 2015, 17:02:32
श्री गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल के अध्यक्ष श्री पुखराज चोयल ने बताया कि नाडोल सीरवी समाज के पंचो समस्थों व संस्था की कार्यकारिणी ने भूमि पूजन किया।शिलान्यास बोली धारक श्रीमान नथारामजी पुत्र श्री लखमारामजी परमार के परिवार वालो के करकमलों से हुआ। जिसमें पंडित नटवरलाल श्रीमाली ने मंत्रोंचार किया व सभी को शुभ कामनाऐ दी।श्री पुखराज चोयल ने अपने उद्बोधन में निवेदन किया कि इस संस्था के निर्माण में सभी एक मत होकर सहयोग करे। उन्होने प्रवासी बंधुओं से अपील की कि आपका कमाया धन शिक्षा के क्षैत्र में लगे यह बहुत बडे पुण्य की बात हैं श्री गुमानिंगजी पीर सीरव..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Feb 2015, 17:01:24
आयोजक श्री पुखराज पुत्र श्री चिमनारामजी चोयल (सीरवी) एवं श्री वेलारामजी पुत्र श्री गमनारामजी सैणचा (सीरवी) निवासी नाडोल श्रीमान पुखराजजी चोयल अध्यक्ष गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल व अध्यक्ष भायन्दर बढेर (सीरवी समाज) का परिवार सदैव से ही ( माता राणी भटियाणी किशनपुरा रोड नाडोल) उपासक रहे है, इन्होने इनकी आस्था, श्रद्धा व उपासना के फलस्वरूप अपने जीवन में कई चमत्कारों का अनुभव किया है, जिससे माताराणी भटियाणी के मंदिर का इनके मन में विकास करने की आई । तदनुरूप माताराणी भटियाणी से अनुमति लेकर एक भव्य द्वार का निर्माण करने की ठानी । माता राणी भटियाणी के भव्य द्..
Result : 271 - 285 of 2068   Total 138 pages