सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मडीपाक्कम (चेन्नई) में आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को !
Posted By : Posted Byदिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 09 Feb 2016
मडीपाक्कम (चेन्नई) में आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को ! चेन्नई। नंगनल्लुर म़डीपाक्कम के सीरवी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में आई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को शुभ मुहूर्त में आईपंथ के धर्मगुरु दीवान साहब माधोसिंह, श्री पुनाबाबा तथा अन्य संतवृंदों के सान्निध्य में होने जा रही है। मंदिर में आईमाता की मूर्ति के साथ पाट स्थापना, अखंड ज्योति की स्थापना एवं गणेशजी, रामदरबार, शिवदरबार, हनुमानजी, राधाकृष्णजी, गौरा भैरूजी, शीतलामाताजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री एस रवि गुरुक्कल एवं उनके सहयोगी विप्रगणों की उपस्थित में आठ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 10 फरवरी को सुबह जाजम मुहूर्त का आयोजन किया गया है। 11 फरवरी को गणपति एवं नवग्रह हवन, 12 फरवरी को महालक्ष्मी हवन, 13 फरवरी को नवदुर्गा हवन, 14 फरवरी को सुदर्शन हवन, १५ फरवरी को वास्तु शांति प्रवेश हवन, 16 फरवरी को माताजी का हवन एवं 17 फरवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं महाकुंभाभिषेक एवं पूर्णाहूति का आयोजन शुभ मुहूर्त में आईमाता मंदिर ब़डेर में किया गया है। मीनाम्बाक्कम स्थित एएम जैन कॉलेज परिसर में 17 फरवरी को दीवान साहब श्री माधोसिंहजी द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा एवं अतिथिगणों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में पाली सांसद एवं अभा सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी, मारवा़ड जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, आईएएस अधिकारी कानाराम चोयल, राणी पंचायत समिति के प्रधान कानाराम चौधरी, एएम जैन कॉलेज के अध्यक्ष सरदारमल चोरि़डया, सीरवी समाज तमिलनाडु के भंवरलाल सोलंकी, पाली जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी, पूर्व सेवानिवृत्त आईजी पुलिस पुखराज सीरवी, फिल्म निर्माता एवं सुपर गुड फिल्म के प्रमुख आरबी चौधरी, जैन संघ के अध्यक्ष जबरचन्द गुन्देचा आदि उपस्थित होंगे। आई माता का धर्म रथ (बेल) एवं आचार्य श्री दीवानसिंह का बधावा एवं कलश यात्रा १६ फरवरी को मीनाम्बाक्कम स्थित एएम जैन कॉलेज परिसर से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर बीवी नगर, एमजीआर रो़ड, इल्लुर अम्मन कोइल स्ट्रीट होते हुए नवनिर्मित आईमाताजी मंदिर तक जाएगी। ११ से १६ फरवरी तक प्रतिदिन रात्रि ९ बजे से लेकर १२ बजे तक एएम जैन कॉलेज परिसर में ठाकुरवास के घीसाराम चौधरी पार्टी द्वारा भजन सत्संग एवं बोलियां का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों में सीरवी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवाराम काग, सचिव खेताराम चोयल, कोषाध्यक्ष गौतमचन्द परिहारिया सहित पूरी समिति एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारी जुटे हुए हैं।