सीरवी समाज - मुख्य समाचार

"मध्यप्रदेश सीरवी समाज में उठा क्रान्तिकारी कदम"
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Jan 2016, 10:35:12
सेवा समर्पण और प्रतिबद्धता का नाम "डॉ एम एल काग सर करही" जिनकी प्रेरणा से कोदलाखेड़ी में नुक्ते में पहली बार मावा निषेध कर लापसी बनाई गई। गाँव के सभी पंचो और ग्रामवासियो का भरपूर सहयोग इस कदम को उठाने में प्राप्त हुआ। इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए डॉ एम एल काग सर योगगुरु ने सीरवी नवजागरण ग्रुप का गठन कर डाला: जिसके सदस्य गाँव गाँव जाकर खरगोन- देवास क्षेत्र में समाज के लोगो को नुक्ते में लापसी के लिए प्रेरित करेगे इसी कड़ी में कल रात को सीरवी नव जागरण ग्रुप के सभी सदस्य मोहन जी कोटवाल पिप्लीया खुर्द वालो के यहा बैठने के लिए गये ।। आदरणीय डॉ एम एल काग साहब राधेस्याम जी अमलाथा भाई डोंगर जी खंडाला रतनपुर शंकर जी परिहार नांदिया हरीसिंह जी पटेल बड़वाह किशनलाल जी मुकाती श्री पृथ्वीसिंह जी सोलंकी श्री राम जी लछेटा कोदलाखेडी सभी सम्मानीय बन्धुओ द्वारा पिप्लीया खुर्द में समाज की कुरीतियों को खत्म करने की सहमति बनाते हुए नुक़्ते में थुलि दाल चावल बनाने के लिए भाई मोहन जी सोलंकी और गांव के सभी सम्मानीय सदस्यों से विशेष आग्रह किया गांव के सम्मानीय लोगो ने भी सीरवी नव जागरण की इस पहल का सम्मान किया सम्मानीय डॉ एम एल काग साहब डोंगर जी खंडाला शंकर जी परिहार राधेस्याम जी हिरिसिंह जी पटेल पृथ्वी सिंह जी आदि ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने अपने विचार व्यकत किये और बहुत जल्द ही इस पर कार्य करने के लिए नव जागरण समिति का निर्माण करेंगे भाई किशन लाल जी मुकाती ने भी इन विचारो का सम्मान किया। समाज में उठे इस क्रांतिकारी कदम की जितनी सराहना की जाये कम है। डॉ काग साहब और पूरी टीम को बहुत बहुत प्रणाम। समाज की असली सेवा यही है। (कमल बर्फा कोदलाखेड़ी कवि मुकेश मोलवा)