सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1111 - 1125 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 18:38:45
भोपाल, मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ' फेसबुक' पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का अश्लील प्रोफाइल तैयार करने वाले आरोपी युवक को अंबाला (पंजाब) से गिरफ्तार किया है।
प्रदेश के साइबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोफाइल की जांच करने पर पता चला था कि यह हरकत करने वाला आरोपी अंबाला के नारायणगढ़ में है। साइबर सेल की एक टीम ने वहां जाकर अंकित सैनी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया। अब यह टीम दोनों को लेकर भोपाल आ रही है।
राहुल गांधी के इस प्रोफाइल को लेकर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि किसी ने ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 11:37:04
जैतारण। भाजपा ग्रामीण मंडल जैतारण की कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को मंडल अध्यक्ष गोविंदराम अडाणिया ने किया। मंडल अध्यक्ष अडाणिया ने बताया कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष गिरधारीसिंह राबडियावास, दुर्गाराम माली रास, ओमप्रकाश दाधीच आनंदपुर कालू, सुगना राम सीरवी, हीरा राम देवासी बलाड़ा, छोटी देवी कुड़की, कोषाध्यक्ष भंवरलाल कुमावत खिनावड़ी को मनोनीत किया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 11:34:02
सभा स्थल पर पुलिस की किलेबंदी, हाइवे पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया
पाली,भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की बुधवार को प्रस्तावित जनसभा को देखते हुए जैतारण में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए है। जैतारण बाइपास पर सभा स्थल के आसपास आडवाणी की जेड प्लस सुरक्षा के लिए करीब ढाई सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आडवाणी की सभा को देखते हुए बुधवार को जैतारण आएंगी। सभा के बाद आडवाणी और वसुंधरा ब्यावर जाएंगे, इसे देखते हुए हाइवे पर भी कड़ी सुरक्षा की गई है।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेत..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 11:33:28
बिलाड़ा,जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़े लोग, स्वागत के दौरान कई लोगों की जेबें कटीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मंगलवार को जयपुर से जोधपुर आते समय बिलाड़ा कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में दर्जनों जगह पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अच्छे काम करने वालों को ही जनता का अपार स्नेह मिलता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का हमें अपार जन समर्थन मिल रहा है। राजे ने लोगों द्वारा किए गए स्वागत का आभार जताते हुए कहा कि म्है आपरौ भरोसो नीं तोड़ंूला। लोगों ने जगह-जगह पर राजे का जोरदार स्वागत किया। भाजपा सम..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 10:13:53
बेंगलोर, सीरवी समाज एक सीधा-सादा समाज व व्यस्त समाज हैं जो अपने काम से काम रखने के अच्छे संस्कार में पला व बढ़ा हैं। अपनी मेहनत व सादगी के साहरे आज व्यापार में अपनी जगह बनाई है । मगर कुछ शरारती किस्म के लोगों ( जो सीरवी भी हो सकते है ) ने इस समाज के यूवावों को गुमराह करने की सोची समझी चाल के तहत अपने शिकंजे में कस रहा है। जरिया भी उन्होने इंटरनेट का चुना है यह बदमाश किस्म के लोग सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक पर सीरवी जाति की लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल बना कर हजारों यूवकों को अपने जाल में फंसा रहे है।
मैं स्वयं फेसबुक, ट्वीटर पर ज्यादा ही सक्रिय रहता हूं सीरवी समाज ही नहीं अन्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Nov 2011, 11:04:09
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Nov 2011, 11:03:22
टीकमगढ़ ( M.P.).आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। इन पंक्तियों को टीकमगढ़ जिले के मांडूमर गांव के किसान गोविंद दास ने साबित कर दिखाया है।
बिजली की समस्या से परेशान गांव के लोगों का अनाज पीसने के लिए उसने साइकिल की तर्ज पर पैडल से चलने वाली आटा चक्की बना डाली है। बगैर बिजली के चलने वाली यह चक्की इलेक्ट्रिक चक्की से कमतर नहीं हैं। अब पूरे गांव का गेहूं देसी चक्की से ही पिस रहा है।
महज कक्षा 9 वीं तक शिक्षित मांडूमर गांव के 48 वर्षीय किसान गोविंद दास खंगार ने घर में पड़े कबाड़ के सामान से पाइप, साइकिल की सीट, पैडल, कुछ नट बोल्ट और जुगाड़ से पैडल आटा चक्की बनाना शुरू किया था। चक्क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Nov 2011, 11:02:49
जैतारण। जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलो में दिन-ब-दिन बदलते मौसमी मिजाज के चलते यहां सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जैतारण तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनो से आसमान में बादलो की आवाजावी के बाद आसमान में बादल छटते ही इलाके में सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। जैतारण में सुबह शाम सर्दी बढ़ने के कारण यहां प्रमुख सड़को पर लोगो की आवाजावी भी अब कम ही दिखाई दे रही है तो सर्दी के बचाव के लिए लोग सुबह शाम अपने बदन पर गर्म कपड़ो का उपयोग लेने लगे हंै। इलाके में सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर में गर्म वस्त्रो की दुकाने भी सजने लगी है तो सर्दी जनित बीमारियां भी लोगो को अपनी च..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Nov 2011, 11:02:20
जोधपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए निजी स्कूलों में अब इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य कर दिया है। जिन नए स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं होगा, उन्हें मान्यता नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने पुराने निजी स्कूलों को इंटरनेट लगाने का समय दिया है। अगले दो-तीन माह में इस आदेश को सख्ती से लागू कर दिया जाएगा। बोर्ड के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री ने भी सहमति जता दी है।
स्कूल बरत रहे कोताही
निजी स्कूल सुविधाओं और व्यवस्थाओं के नाम पर भारी-भरकम फीस वसूलते हैं, लेकिन विद्यार्थियों को आधारभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।
ऑनलाइन करने का प्र..
Posted By : Posted By Lalaram Kag on 07 Nov 2010, 13:19:37
अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था के तत्वावधान में सीरवी समाज का 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेषन को भामाशाह श्री धन्नारामजी हकारामजी गेहलोत के सहयोग से दिनांक 25 दिसम्बर 2011 को विनायक मारबल बाली में आयोजित किया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि दीवान माधोसिंहजी व भंवर महाराज मुख्य पुजारी आईधाम नारलाई होंगे साथ ही समाज के शिक्षाविद् श्रीमान् चैनारामजी (एलन कोचिंग कोटा) विशेष रूप से आमंत्रित होगंे।
संस्था सचिव श्री हीराराम गेहलोत सोनाईमांजी ने बताया कि सीरवी समाज की कक्षा दसवीं बारहवी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यावसासिक, प्रशासनिक एवं खेल प्रतिभा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Nov 2011, 11:16:43
भैंसदेही/ बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल के चोपनी गांव में तीन दिनों में चार किसानों ने खेतों में बोर कराए, जिसमें से तीन बोर में 100 से 150 फीट पर पर्याप्त पानी मिला, लेकिन गरीब किसान दादू आठवेकर के बोर में 300 फीट तक पानी नहीं आया। वह निराश हो चुका था, क्योंकि उसका एक साल पहले कपिलधारा योजना में खोदा गया कुआ भी सूख चुका था। उसने आखिरी कोशिश में बोर को और गहरा कराने के लिए 380 फीट तक खुदाई कराई तो ऎसी धारा फूटी कि रूकने का ही नाम नहीं ले रही है। इसमें सात इंची पाइप से लगातार बोर बगैर मोटर ही पानी आ रहा है। बताया गया कि इस बोर के निकट ही एक स्थानीय नदी है।
पीएचई बैतूल के एक्सईएन शकील अहमद ख..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Nov 2011, 11:14:38
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Nov 2011, 11:14:06
बिलाड़ा,क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने रविवार को दर्जन भर गांवों का दौरा कर 9 नवंबर को लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। विधायक गर्ग ने खारिया-मीठापुर, झाक, रणसी गांव, हरिया ढाणा, पटेलनगर, बोरूंदा, गढ़सूरिया, मादलिया व रावनियाना का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि देश में सुशासन एवं स्वच्छ राजनीति का मुख्य ध्येय लेकर बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने, महंगाई व कालाबाजारी तथा काला धन वापस भारत लाने को लेकर जन चेतना रथ यात्रा 9 नवंबर को सुबह 9 बजे जोधपुर, दोपहर 11 बजे बिलाड़ा व दोपहर 1 बजे जैतारण (पाली) पहुंचेगी, जहां आडवाणी सभा ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Nov 2011, 11:13:12
बिलाड़ा,नगरपालिका क्षेत्र में लंबे समय से सफाई व्यवस्था बदहाल है। शहर में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर नगर पालिका की पोल खोल रहे हैं। सफाई माकूल नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं और अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। गंदगी के कारण आवारा पशु भी बढ़ रहे हैं।
नगर पालिका द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था के नाम पर अस्थाई सफाईकर्मी लगाए हुए हैं लेकिन वे पूरे शहर की नियमित सफाई करने में असमर्थ हैं। व्यवस्था में कमी के चलते शहर में जगह-जगह गंदगी नजर आती है। शहर के भीतरी हिस्सों में तो और भी बुरा हाल है। दरअसल बिलाड़ा की आबादी बढऩे और विस्तार होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा शहर के..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Nov 2011, 11:12:19
पाली। पहले रइसों का शौक और बाद में गरीबों का सफर बनी साइकिल भले हमसे दूर होती जा रही है, लेकिन पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों ने वह जमाना याद दिला दिया है जब साइकिल की सवारी जेब और शरीर दोनों के लिए मुफीद थी। नितरोज बढ़े वाहनों और बाइक की रफ्तार के क्रेज में भारतीय युवा भले ही साइकिल चलाने को "ओल्ड" मानते हों, लेकिन विकास की राह पर बरसों पहले कदम बढ़ा चुके देशों में साइकिल आज भी सदाबहार फैशन है।
यही नहीं अमीर देशों ने साइकिल को लेकर अमीर-गरीब का भेद भी नहीं किया है। आम हो चाहे खास सभी को साइकिल चलाना बेहद रूचिकर लगता है। इसमें वहां की सरकारें प्रोत्साहन देती है और एनजीओ बढ़ावा। आज..