सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 18:38:45

भोपाल, मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ' फेसबुक' पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का अश्लील प्रोफाइल तैयार करने वाले आरोपी युवक को अंबाला (पंजाब) से गिरफ्तार किया है।
प्रदेश के साइबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोफाइल की जांच करने पर पता चला था कि यह हरकत करने वाला आरोपी अंबाला के नारायणगढ़ में है। साइबर सेल की एक टीम ने वहां जाकर अंकित सैनी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया। अब यह टीम दोनों को लेकर भोपाल आ रही है।
राहुल गांधी के इस प्रोफाइल को लेकर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि किसी ने उनकी अश्लील प्रोफाइल बनाई है। उसमें आपत्तिजनक चित्रों और भाषा का प्रयोग किया गया है। यह कांग्रेस और उसके प्रतिष्ठित नेता को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस ने इसकी जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी थी और वहां से संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
इस शिकायत के बाद साइबर सेल के अधिकारियों ने राहुल की फर्जी प्रोफाइल बंद करा दी थी। आरोपी अंकित सैनी और उसके एक दोस्त से यहां लाने के बाद पूछताछ की जाएगी।