सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2011, 18:49:42
पाली, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव आगामी 8 व 9 मई 2012 पाली में महासभा के भूखण्ड पर होगा। श्री चतरारामजी बर्फा पूर्व जिला प्रमुख पाली ( मो. 09413877303) मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये है। यह निर्णय आज सीरवी किसान छात्रावास पाली में लिया गया जहां बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य चुनाव अधिकारी के नेतृत्व राजस्थान के तहसीलवार व मध्यप्रदेश के जिलावार सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । जबकि दक्षिण के राज्यों से वहां की संस्थावों के अध्यक्ष सहायक चुनाव अधिकारी रहैंगे। आज की बैठक में आप सब सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये, पाली से श्री तेजाराम जी भायल मो. 09982038688 व श्री नारायणलाल, जैतारण से श्री मल्लारामजी चोयन 09413 877141 श्री प्रभूलालजी मूलेवा मो. 09448220254 । अन्य विवरण अगले समाचार में ।
seervisamaj.com आप को महासभा चुनाव के बाबत् पलपल के समाचार व सुचनाएं देने के लिए तत्पर रहेगा ।