सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 08:32:36

पाली में माउंट आबू जैसी ठिठुरन , पाली का तापमान पहुंचा 4 डिग्री के आस पास, एक दिन में पांच डिग्री से अधिक लुढ़का तापमान
पाली शहर समेत जिलेभर में सर्दी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। पारा लुढ़कने से शहर समेत जिलेभर में लोगों को धूजणी छूट रही है। शनिवार को पाली में हिल स्टेशन माउंटआबू जैसी सर्दी का असर रहा, यहां का पारा शनिवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सर्दी तेज होने के कारण लोगों की दिनचर्या में खासा बदलाव हो गया है लोग सूर्योदय के बाद भी बिस्तरों में दुबके रहते हैं। अल सुबह शहर में हल्का कोहरा छाया रहा। वातावरण में ठिठुरन बढऩे से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सर्दी से बचने के लिए लोग कई प्रकार के जतन करते दिखे। हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते होते ठंडी हवा चलने लगी, जिससे फिर सर्दी की रंगत महसूस हुई। रात होते होते सड़कों पर वाहनों की की संख्या कम हो गई। इस साल में यह पहला मौका है, जब पाली में रात का पारा 3.9 डिग्री तक लुढ़क गया। शुक्रवार देर शाम व शनिवार सुबह दांत किटकिटाने वाली सर्दी का आलम रहा। पाली में दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही रही, तथा सर्दी का असर जारी रहा। शनिवार को पाली का न्यूनतम तापमान 3.9 व अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
साभार - दैनिक भास्कर