सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Nov 2011, 12:36:39
जोधपुर। डेगाना-रतनगढ़ मार्ग के यात्रियों को सीधे दिल्ली से जोड़ने वाली जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (साप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट ट्रेन शनिवार शाम पांच बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। जोधपुर सांसद चंदे्रश कुमारी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। गौरतलब है कि यह ट्रेन का 11-11-11 के अवसर पर शुक्रवार को शुरू होनी थी लेकिन किसी कारण अब यह एक दिन बाद शनिवार को शुरू होगी। अतिरिक्त वाणिज्य प्रबंधक एके मेहता ने बताया कि शनिवार को जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन (गाड़ी संख्या 04821) का शाम 5:00 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
यह ट्रेन 16 नवम्बर से नियमित रूप से सप्ताह में दो दिन चलेगी और इसका नम्बर भी बदल कर 22481/22482 हो जाएगा। यह जोधपुर से (बुधवार, रविवार) 19:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली सराय रोहिल्ला से (सोमवार,गुरूवार ) 22:35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुडगांव और दिल्ली केंट पर इस ट्रेन का ठहराव रहेगा।
कुल 18 बोगी
ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर, छह जनरल कोच समेत कुल 18 कोच होंगे।