सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Dec 2011, 08:37:54

 
पाली, वाणिज्यिक कर विभाग ने मंगलवार देर रात बिना बिल-बिल्टी के लाखों रुपए का जीरा व तिल भरकर गुजरात जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। विभाग ने इस मामले में माल के मालिक से 4.50 लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है। यह जीरा व तिल बिलाड़ा मंडी से भरकर ऊंझा (गुजरात) मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात सूचना मिली कि एक ट्रक में बिना बिल के भारी मात्रा में जीरा व तिल की बोरियां भरकर गुजरात में बेचने के लिए ले जाई जा रही हैं। सूचना के आधार पर वाणिज्यिक कर विभाग (एंटीविजन शाखा) के सीटीओ सीएल जीनगर व एसीटीओ मोहब्बतसिंह की अगुवाई में दल ने सोजत मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की। 
इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे सोजत की तरफ से आ रहे प्रत्येक ट्रक की जांच की गई। इसमें से ट्रक मालिक तुलसाराम के ट्रक में 169 बोरी तिल तथा 42 बोरी जीरे का बिल समेत कोई अन्य दस्तावेज नहीं होने पर ट्रक में भरा हुआ माल बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया गया। बुधवार को ट्रक मालिक एवं व्यापारी से निर्धारित जुर्माना राशि के रूप में 4.50 लाख रुपए वसूल कर ट्रक को छोड़ा गया। सीटीओ जीनगर ने बताया कि यह माल बिलाड़ा मंडी से भरा गया था तथा गुजरात में बिकने के लिए जा रहा था। 
बिलाड़ा मंडी से उठता है ठेका : वाणिज्यिक विभाग को पता चला है कि बिलाड़ा समेत अन्य मंडियों में कुछ ट्रक चालक ऐसे है जो बिना बिल्टी व बिल के माल गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का ठेका ले रहे है। पूर्व में भी विभाग ने ऐसे ट्रक पकड़कर उनके खिलाफ जुर्माना किया था। मंगलवार देर रात पकड़े गए ट्रक में भी ऐसा ही मामला सामने आया है,जिसमें ट्रक मालिक ने खुद यह स्वीकारा है कि उसने बिना बिल के माल ऊंझा मंडी तक पहुंचाने का ठेका लिया था। बिलाड़ा मंडी से व्यापारी ने कराया था लदान, 4.50 लाख का जुर्माना वसूला