सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2011, 10:56:54

बिलाड़ा,सहकारी समिति के नवनिर्वाचित डायरेक्टर मंडल सदस्यों व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कानाराम पालावत ने कहा कि वे सभी के सहयोग से समिति व किसान विकास के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष व सदस्यों को विदाई दी गई। इस अवसर पर सोहनलाल पटेल, धनाराम हांबड़, भंवरलाल मुलैवा, कालूराम भाकराणी, मल्लाराम पंवार, हनुमान जाजावत, चैनाराम खटीक,धनाराम लालावत, कमला देवी ने शपथ ली। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष फुआराम राठौड़, विधायक अर्जुन गर्ग, दुर्गाराम, प्रवीण भार्गव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, भूमि विकास चेयरमैन दुर्गाराम, बिलाड़ा डेयरी चेयरमैन पेमाराम, उचियारड़ा डेयरी चेयरमैन नेमीचंद, सोसायटी के कैलाश दान, प्रेमसिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर