सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Nov 2011, 20:25:45

बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। अखिल भारतीय सीरवी समाज ट्रस्ट उज्जैन का दो दिवसिय अर्धवार्षिक सम्मेलन योग माया नवदूर्गा मंदिर उज्जैन में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें नेनारामजी व भुरारामजी भी आज उज्जैन में रहेगें उन्होने राजस्थान मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री पुखराजजी सीरवी को फोन पर यह जानकारी दी कि उज्जैन सम्मेलन में चुनाव की तारीख तय कर देगें । हालांकि नेनारामजी व भुरारामजी ने श्री पुखराजजी सीरवी के दो लिखित पत्रों का कोई जवाब नही दिया था।