सीरवी समाज - मुख्य समाचार

पत्रकार विजय राठौर का आंचलिक पत्रकारिता में श्रेष्ठ योगदान के लिए मांडव में हुआ सम्मान ..
Posted By : Manohar Seervi 20 Sep 2023, 02:00:51

सिंघाना ( निज ) मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ जिला इकाई द्वारा आंचलिक पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह पर्यटन स्थल मांडव में श्री चतुर्भुज राम मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें धार जिले सहित अन्य जिलों के श्रेष्ठ पत्रकारों व समाज सेवियों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ पत्रकार,चिंतक एवं लेखक द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र के आए पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडव के महंत महामंडलेश्वर डॉ नरसिंह दासजी महाराज के पावन सानिध्य में डा सोलानी सिंह निरगुदे ( विभागध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर) , श्री रमन रावल (वरिष्ठ पत्रकार चिंतक व लेखक इंदौर) श्री राजा शर्मा (प्रधान संपादक हैडलाइन न्यूज एंड नेटवर्क इंदौर) मदन कबरा( प्रदेश अध्यक्ष ) कैलाश मुकाती वीआईपी प्रदेश प्रतिनिधि,राकेश कुमरावत( जिला अध्यक्ष) राहुल यादव (कार्यक्रम संयोजक) की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार विजय राठौर सिंघाना( स्वदेश समाचार) को श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान मिला..यह सम्मान मिलने पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा केन्द्रीय समिति सदस्य टीकमचंद पंवार,प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवान लछेटा, महासचिव कांतिलाल गेहलोत, मीडिया प्रभारी हीरालाल सिर्वी,जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, प्रदेश प्रतिनिधि अशोक राठौर, मुकेश गेहलोत, मनावर तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा, कुक्षी तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र शिन्दे,वरिष्ठ पत्रकार खेमराज बर्फा लोहरी , मनोहर परमार (ब्लॉक अध्यक्ष मनावर) मोहनलाल बरफा , दिनेश पांडे , गोपाल बरफा , राठौड़ , संजय मिश्रा , चेतन जिराती, विजय बरफा , फिरोज खान , रफीक खान, मगन सिंह भाटिया सौरभ शर्मा, अजय राठौर , कपिल सोलंकी , संदीप अग्रवाल , आदि साथियों समाज जनों व पत्रकार साथियों ने बधाई शुभकामनाएं दी...

दिनांक 20/09/2023