सीरवी समाज - मोहन लाल सीरवी - ब्लॉग

Result : 1 - 2 of 2   Total 1 pages
Posted By : Posted By seervi on 14 Aug 2019, 06:09:35
विवाह की बढ़ती उम्र पर खामोशी क्यों...?
30-35 साल की युवक युवतियां बैठे है कुंवारे, फिर मौन क्यों हैं समाज के कर्ता-धर्ता
कुंवारे बैठे लड़के लड़कियों की एक गंभीर समस्या आज कमोबेश सभी समाजों में उभर के सामने आ रही है। इसमें लिंगानुपात तो एक कारण है ही मगर समस्या अब इससे भी कहीं आगे बढ़ गई है। क्योंकि 30 से 35 साल तक की लड़कियां भी कुंवारी बैठी हुई है। इससे स्पष्ट है कि इस समस्या का लिंगानुपात ही एकमात्र कारण नहीं बचा है। ऐसे में लड़के लड़कियों के जवां होते सपनों पर न तो किसी समाज के कर्ता-धर्ताओं की नजर है और न ही किसी रिश्तेदार और सगे संबंधियों की। हमारी सोच कि हमें क्या मतलब है में उलझ कर रह गई है। बेशक यह सच किसी को कड़वा लग सकता है लेकिन हर समाज की हकीकत यही है, 25 वर्ष के बाद लड़कियां ससुराल के माहौल में ढल नहीं पाती है, क्योंकि उनकी आदतें पक्की और मजबूत हो जाती हैं अब उन्हें मोड़ा या झुकाया नहीं जा सकता जिस कारण घर में बहस, वाद विवाद, तलाक होता हैं बच्चे सिजेरियन ऑपरेशन से होते हैं जिस कारण बाद में बहुत सी बिमारी का सामना करना पड़ता है ।
शादी के लिए लड़की की उम्र 18 साल व ल..
Posted By : Posted By seervi on 04 Aug 2019, 05:23:43
?समाज सेवक बनना और नाराज होना दोनों चीजें साथ नहीं चल सकती है।
कारण समाज सेवा छोड़ो या नाराज होना छोड़ो...!

?मुझे मालूम था इसलिए में नहीं आया?

?मेरा फोटो नहीं छपा इस लिए में नही आया

?मेरा निमंत्रण पत्रिका में नाम नहीं था इस लिए में नहीं आया

?मुझे उसमे कुछ मिलने वाला नहीं था इसलिए में नहीं आया।

?मुझे कोई पद नहीं मिला इसलिए में नहीं आया।

?मुझे कोई सुनता नहीं है
इसलिए में नहीं आया

?मुझे स्टेज पे नहीं बिठाया इसलिए में नहीं आया।

?मेरा सम्मान नहीं किया इसलिए में नहीं आया।

?मुझे बोलने का मौका नहीं दिया इसलिए में नहीं आया

?कमेटी,अध्यक्ष मंत्री मेरे विरोधी है इसलिए में नहीं आया

?मेरे विचार सुझाव को बहुमत से उड़ा दीया जाता है इसलिए में नहीं आया।

?बार बार आर्थिक बोझ मुझ पर डाल दिया जाता है इसलिए में नहीं आया

?सभी काम मुझे सौंपा जाता है इसलिए में नहीं आया।

?नेता गण अपनी मनमानी करते है इसलिए में नहीं आया

?हिसाब देते नहीं है कोई सुझाव लेते नहीं है इसलिए में नहीं आया।

?टाइम नहीं मिल रहा इसलिए में नहीं आया।

?वगैरह वगैरह
Result : 1 - 2 of 2   Total 1 pages