सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 976 - 990 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:36:22
बिलाड़ा,चोरी में पकड़ा, मगर हत्या के आरोपी निकले! पुलिस के अनुसार हत्याकांड में शामिल दिनेश और घेवरराम को जैतारण पुलिस ने दो दिन पहले ही चोरी के मामले में पकड़ लिया था। दो दिन तक तो पुलिस को भनक ही नहीं लगी कि ये दोनों आरोपी हत्याकांड में शामिल हैं। अजमेर पुलिस ने सलीम को पकड़ा और चोरी की गाड़ी बरामद की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार हत्याकांड में शामिल दिनेश और घेवरराम को जैतारण पुलिस ने दो दिन पहले ही चोरी के मामले में पकड़ लिया था। दो दिन तक तो पुलिस को भनक ही नहीं लगी कि ये दोनों आरोपी हत्याकांड में शामिल हैं। अजमेर पुलिस ने सलीम को पकड़ा और चोरी की गाड़ी ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:35:39
बिलाड़ा,स्थानीय वकीलों ने सोमवार को बिलाड़ा न्यायालय में रेफरेंस का आयोजन कर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।
इधर राजस्थान उपभोक्ता राशन डीलर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष अशोक दवे ने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:12:14
बिलाड़ा,दोपहर करीब 3.15 बजे कस्बे में तीन अर्थियां एक साथ उठी तो हर शख्स की आंस से आंसू टपक रहा था। शवयात्रा के दौरान कस्बे में जगह-जगह भारी भीड़ सड़क के किनारे व मकानों की छतों पर नजर आई। सैकड़ों की संख्या में लोग शवयात्रा में शामिल हुए। बाणगंगा श्मशान घाट रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी साथ चले।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:10:47
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, छावनी बना रहा कस्बा, भारी जाब्ता तैनात
बिलाड़ा,कस्बे में तिहरे हत्याकांड के तीसरे दिन सोमवार को तनावपूर्ण शांति बनी रही। सुरक्षा कर्मचारियों की भारी मौजूदगी के बीच कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद परिजनों ने मोर्चरी से शव उठाए। इस दौरान कस्बे के बाजार बंद रहे। हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कुछ लोगों ने धरना दिया। दोपहर करीब तीन बजे गमगीन माहौल में हुई अंत्येष्टि में कस्बे व आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
राठौड़ों का नया बेरा क्षेत्र में व्यापारी मंगलाराम सीरवी के फार्म हाउस पर शन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 19:42:10
गमगीन माहौल में दादा-दादी एवं पोती का हुआ अंतिम संस्कार
तीनों आरोपियों को गाड़ी सहित किया गिरफ्तार
अंतिम संस्कार में शामिल हुए छत्तीस कोम के लोग
संस्कार के बाद बाजार में चहल-पहल
अधिवक्ता पी.पी. चौधरी करेंगे नि:शुल्क पैरवी
बिलाड़ा,तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं साथ ले गए टवेरा गाड़ी की बरामदगी होने की सूचना मृतकों के परिजनों को होने से साथ ही यहां मोर्चरी में रखे दादा-दादी एवं पोती का शव भारी जाब्ते के बीच उठा लिया गया तथा जातिगत रश्मों रिवाज के पश्चात यहां की पवित्र बाणगंगा स्थल पर दफना दिया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, राजन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 10:59:44
नई दिल्ली / बेंगलोर बिलाड़ा हत्याकांड की पल पल की जानकारी लेने के लिए लोगों ने seervisamaj.com पढ़ा कि सर्वर व्यस्त हो गया कल रात से ही हमे शिकायते मिलने लगी थी उसे श्री राजूजी ( नई दिल्ली ) ने दूरस्थ कर दिया है । असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते है ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 10:08:36
बेंगलोर, राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की पुष्ठी की है । श्री प्रेमरामजी मुलेवा पीपलिया कलां ( महाबलीपुरम, चैन्नाई ) ने हमे फोन पर बताया कि तीनों आरोपी के नाम यह है बिलाड़ा का शलीम पठान, दिनेश माली (ग्राम बर) व घेवर कुमावत (ग्राम निमाज) पकड़े गये। इस पुरे मामले में पुसिसकर्मी श्री रलनलाल जी सीरवी की अहम भूमिका रही है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 08:57:47
http://epaper.bhaskar.com/index.php?editioncode=203&pagedate=&ch=..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 08:41:11
http://epaper.bhaskar.com/index.php?editioncode=14..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 08:21:56
बिलाड़ा/जोधपुर। बिलाड़ा कस्बे में बाग की ढाणी के समीप नया बेरा में हुई लूट तथा वृद्ध दम्पती व उनकी पोती के हत्यारों का सुराग रविवार को दूसरे दिन भी नहीं लगने से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जोधपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 112 तीन घंटे बाधित रखा। दूसरे दिन भी कस्बे में बाजार बंद रहे। स्थिति नियंत्रण करने आए पुलिस जाप्ते व क्षेत्रवासियों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई। जिसमें बिलाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक राजेश बेनीवाल सहित करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण घायल हो गए।
लोगों का आक्रोश देख पुलिस ने भागकर जान बचाई। पुलिस को आंसू गैस के गोले, रबड़ की ग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 08:14:03
BREAKING NEWS बिलाड़ा हत्याकांड : हत्यारों को टवेरो गाड़ी सहित अजमेर के नशिराबाद में पकड़ा लिया गया हैं तथा देर रात उन्हे बिलाड़ा थाने ले आये है .... कुछ ही समय बाद हम पूरा विवरण देगें..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 07:53:14
BREAKING NEWS बिलाड़ा हत्याकांड : हत्यारों को अजमेर के नशिराबाद में पकड़ा टवेरो गाड़ी सहित......
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 07:52:44
पुलिस ने की महिलाओं से बदसलूकी, दिनभर रहा हाई-वे जाम, समझौते की कोशिश नाकामयाब बिलाड़ा बना छावनी, देर रात 13 महिलाओं को छोड़ा, 43 जने गिरफ्तार
बिलाड़ा,कस्बे में शुक्रवार रात हुई दादा, दादी व पोती की निर्मम हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को दोपहर एक बजे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 112 को जाम कर दिया। इस बीच पुलिस ने महिलाओं से बदसलूकी की तो माहौल गर्मा गया। इससे आक्रोशित जनता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए एक बार तो पुलिस के जवान वहां से भाग गए, लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे आरएसी और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों को भगा-भगाकर पीटा। पुलिस के प्रहार को देखते ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Jan 2012, 23:59:00
छत्तीस कोम के लोगों ने मृतकों को दी श्रद्धांजली
आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं कर पाने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को रोका
पुलिस और गुस्साई भीड़ में जमकर हुआ पथराव
पुलिस ने महिलाओं की चोटियां पकड़ कर जीपों में ठुंसा
अनगिनित आसूगेस के गोले छोड़ गए, रबड़ की गोलियां भी चलाईगई
कस्बा आज भी रहा बंद
महिलाओं से अभद्रता करते जवानों को रोका तो पुलिस पिल पड़ी पत्रकारों पर
बिलाड़ा,दादा-दादी एवं पोती की नृसंस हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तथा मृतकों को श्रद्धांजली देने के लिए छत्तीस कोम के लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया तथा पुलिस प्रशासन की ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jan 2012, 10:15:46
(राजस्थान सरकार ने फिर नाक कटाई। गत चार महिने से अखबार-टीवी से लेकर गली-चौरौह-चौबारे-चबुतरों तक केवल भंवरी का भंवर.... अब यह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मंत्रियों की लड़खड़ती जुबान... यदि राजस्थान के नेता व नीति सही होती तो इतनी बड़ी संख्या में लोग पलायन नही करते । आज भी गुजरात सहित देश के दक्षिणी राज्यों में लाखों मारवाड़ी सफल जिदंगी जी रहे है मगर राजस्थान में वे सब अब "बाहरी शेठिया" के नाम से नाते के शिकार हो रहे है ।- मंगल सैणचा )
जयपुर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन तो सोमवार को हो गया, मगर सात समुंदर पार के निवेशकों को लुभाने की इस जंग में मेजबान राजस्थान की ही किरकिरी हो ..