सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 19:42:10
गमगीन माहौल में दादा-दादी एवं पोती का हुआ अंतिम संस्कार
तीनों आरोपियों को गाड़ी सहित किया गिरफ्तार
अंतिम संस्कार में शामिल हुए छत्तीस कोम के लोग
संस्कार के बाद बाजार में चहल-पहल
अधिवक्ता पी.पी. चौधरी करेंगे नि:शुल्क पैरवी
बिलाड़ा,तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं साथ ले गए टवेरा गाड़ी की बरामदगी होने की सूचना मृतकों के परिजनों को होने से साथ ही यहां मोर्चरी में रखे दादा-दादी एवं पोती का शव भारी जाब्ते के बीच उठा लिया गया तथा जातिगत रश्मों रिवाज के पश्चात यहां की पवित्र बाणगंगा स्थल पर दफना दिया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता तथा गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही।
रविवार देर रात्रि इन शवों को उठाने एवं अंतिम संस्कार कराने के लिए पूर्व पुलिस महानिरीक्षक पुखराज सीरवी एवं सांसद ब्रदीराम जाखड़ प्रयास कर ही रहे थे कि इन नेताओं को सूचना मिली कि मंगलाराम के यहां तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर टवेरा गाडी से फरार हुए आरोपियों का पुलिस ने पता लगा लिया है तथा टवेरा गाडी सहित एक आरोपी जो की बिलाड़ा कस्बे का निवासी बताया गया को गिरफ्तार कर लिया गया तथा दो अन्य साथियों को जैतारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस समाचार को जानकर मृतको के परिजनों ने मोर्चरी से शव उठाकर अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए।
प्रात: 10 बजे के करीब थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने मोर्चरी के बाहर जमा भीड़ को हटाकर वहां भारी संख्या में आरएसी एवं पुलिस जवानों के तैनात कर दिया तथा एम्बुलेंस 108 मंगवाकर मंगलाराम की मौजूदगी में तीनों शव एम्बुलेंस द्वारा उनके नया बेरा पहुंचाया। शव के साथ रेपिट एक्सन फोर्स, आरएसी एवं पुलिस अधिकारियों की गाडिय़ां भी चली तथा परिजनों द्वारा रश्मों-रिवाज के पश्चात तीनों शवो को एम्बूलेंस में ही रखवाकर बाणगंगा के लिए रवाना हो गए।
परिजन गश खाकर गिर पड़े।
तीनों शवों को नया बेरा पर जब एम्बूलेंस से उतारा गया तो वहां मौजूद महिलाऐं एवं पुरूषों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। तेरह वर्षीय संगीता के शव को जब बड़ी बहिन ने देखा तो वह गश खाकर गिर पड़ी, उसे देख अन्य महिलाएं भी विलाप करते हुए अपना शुध-बुध खो बैठी। आस-पडौस के कुंओं से आए नवयुवक, बड़े-बुजूर्गो की भी इस अवसर पर रूलाईफुट पड़ी। मंगलाराम का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था, इस माहौल को देख कर पुलिस वालों की आंखे भी नम हो गई।
पूरा कस्बा सडक़ पर उतर आया।
तीनों शवों को लेकर जब गाडिय़ों का काफीला कस्बे की ओर बढ़ रहा था तो पूरे रास्ते में छोटे-बड़े बालवंृद एवं बड़े-बुजूर्गो एवं भारी संख्या में महिलाऐं भी सडक़ों के दोनों ओर खड़े हो गए तथा ज्यो ही शवों की एम्बूलेंस उनके सामने से गुजरती लोग उस पर पुष्प उछाल कर अपनी भावांजली अर्पित कर रहे थे। मुख्य बस स्टेण्ड तक पहुंचते-पहुंचते दर्जनों गाडिय़ों का काफीला बन गया तथा सैकड़ो की संख्या में मोटर साईकिल सवार साथ हो लिये। बाणगंगा पहुंचते-पहुंचते सैकडों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर मृतको को श्रद्धांजली एवं परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ये रहे मौजूद।
अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व राजस्वमंत्री रामनारायण डूडी, विधायक अर्जुनलाल गर्ग, किसान नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पी.पी. चौधरी, पूर्वविधायक कालूराम आर्य, सीरवी समाज के अध्यक्ष धन्नाराम लालावत, खारिया सरपंच राजूराम गूर्जर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट छगनलाल गोयल, तहसीलदार राजेन्द्रसिंह शेखावत, पुलिस उप अधिक्षक राजेश बेनिवाल, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी, एवं गुप्तचर विभाग के कईअधिकारियों के अलावा विभिन्न जातियों के सैकड़ों बड़े-बुजूर्ग एवं मौजिज व्यक्ति बाणगंगा पर मौजूद रहे।
निंदा की।
राजस्वमंत्री रहे रामनारायण डूडी, किसान नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पी.पी. चौधरी ने इस तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने तथा मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित करने एकत्र हुए लोगों के तथा बस स्टेण्ड पर महिलाओं एवं बुजूर्गो के साथ पुलिस द्वारा दुव्र्यवहार करने की कड़े शब्दों में भतर््सना की तथा बेकसूर दर्जनों लोगों के विरूद्ध झुटे मामले दर्ज किए जाने को लेकर कड़ा ऐतराज किया है तथा वरिष्ठ अधिवक्ता पी.पी. चौधरी ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने मनमाने ढ़ंग से झुटे मामले दर्जकिए है तथा सभी बेकसूर आरोपियों की मैं निशुल्क पैरवी करूंगा। सोमवार को स्थानीय बार ऐशोशिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने मृतकों को श्रद्धांजली दी तथा न्यायालय में रेफरेंस रहा तथा न्यायालय के कार्यो का बहिष्कार रखा।
तीन मामले दर्ज किए।
रविवार को पुलिस एवं लोगों के बीच हुए लाठी-भाटा जंग को लेकर बिलाड़ा थाने के उपनिरीक्षक राणाराम चौधरी, थानेदार अनवरखां एवं पुलिस निरीक्षक राजीव परिहार द्वारा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, मारवाड़ जंक्सन विधायक केसाराम के अलावा दर्जनों लोगों के विरूद्ध मामला सरकारी संपती को नुकसान पहुंचाने, राज कार्य में बाधा डालने तथा पुलिस कर्मियों के चौटे पहुंचाने को लेकर मामले दर्ज किए है।
41 को जेल भेजा।
रविवार को लाठी-भाटा जंग के दौरान हिरासत में लिए 41 लोगों को आज यहां चिकित्सालय में मेडिकल करवाकर शिविल न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किए, जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिए गए तथा उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ग्यारह लोगों को तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट राजेन्द्रसिंह शेखावत के समक्ष प्रस्तुत किए जिन्हे जमानती मुचलकों पर रिहा कर दिया गया।
लोगों ने ली राहत की सांस
तिहरे हत्याकांड को लेकर कस्बेवासियों ने जो तनाव झेला तथा सार्वजनिक सुविधाओं से वंचित रहे, स्कूलों में छुट्टियां रही, बाजार बंद रहे यह सब स्थिति सोमवार को शवों के अंतिम संस्कार के पश्चात सामान्य हो गए। वहीं प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली, लेकिन ऐहतीयात के चलते कस्बे के विभिन्न मोहल्लों एवं बाजारों में आरएसी तथा पुलिस जवानों की गश्त बनी हुई है।
प्रशासन ने लिया सजगता से काम।
रविवार की शाम तक जहां पूरा पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक हमला लाठी-भाटा जंग के माहौल से उबर ही नहीं पाए थे की प्रशासनिक अधिकारियों ने सजगता पूर्वक एवं संयम बरतते हुए आरोपियों की तलाश भी नहीं छोड़ी तथा पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश में करवाई गई नाकेबंदी एवं सजगता ने अपना असर दिखाया और वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसकी सूचना यहां के लोगों को होते ही राहत की सांस ली तथा सभी ने मंगलाराम को शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए कह दिया।
प्रेषक - ओमसिंहजी राजपुरोहित