सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 10:08:36
बेंगलोर, राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की पुष्ठी की है । श्री प्रेमरामजी मुलेवा पीपलिया कलां ( महाबलीपुरम, चैन्नाई ) ने हमे फोन पर बताया कि तीनों आरोपी के नाम यह है बिलाड़ा का शलीम पठान, दिनेश माली (ग्राम बर) व घेवर कुमावत (ग्राम निमाज) पकड़े गये। इस पुरे मामले में पुसिसकर्मी श्री रलनलाल जी सीरवी की अहम भूमिका रही है।