सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:10:47
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, छावनी बना रहा कस्बा, भारी जाब्ता तैनात
बिलाड़ा,कस्बे में तिहरे हत्याकांड के तीसरे दिन सोमवार को तनावपूर्ण शांति बनी रही। सुरक्षा कर्मचारियों की भारी मौजूदगी के बीच कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद परिजनों ने मोर्चरी से शव उठाए। इस दौरान कस्बे के बाजार बंद रहे। हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कुछ लोगों ने धरना दिया। दोपहर करीब तीन बजे गमगीन माहौल में हुई अंत्येष्टि में कस्बे व आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
राठौड़ों का नया बेरा क्षेत्र में व्यापारी मंगलाराम सीरवी के फार्म हाउस पर शनिवार देर रात दादा, दादी व पोती की निर्मम हत्या कर दी गई थी। रविवार सुबह हत्याकांड की खबर मिलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया था। प्रशासन के साथ बातचीत विफल होने के बाद ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार करते हुए मोर्चरी के बाहर बैठ गए थे। भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच किसी तरह रात गुजरी और सोमवार सुबह फिर से लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित होने लगे। बिलाड़ा विधायक अर्जुन गर्ग, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, नगरपालिका चेयरमैन दुर्गादेवी सीरवी सहित कई लोग धरने पर बैठ गए। कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए महिला पुलिसकर्मियों के साथ बड़ी संख्या में जवान तैनात कर दिए गए।
तीसरे दिन भी छावनी बना रहा बिलाड़ा
बिलाड़ा कस्बे में रविवार को हुए पथराव के बाद सोमवार को पूरे कस्बे में कड़ी सुरक्षा रही। दोपहर करीब 12 बजे ग्रामिणों ने मोर्चरी से शव उठाए। पुलिस, आरएसी और एसटीएफ के साथ एंबुलेंस से तीनों शव राठौड़ों का नया बेरा स्थित मंगलाराम के घर ले जाए गए। वहां से बिलाड़ा बस स्टैंड तक शव को एंबुलेंस में लाया गया। बाद में लोग शवों को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए। अंतिम संस्कार होने तक वहां पुलिस सुरक्षा रही।
साभार - दैनिक भास्कर