सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2012, 07:52:44

पुलिस ने की महिलाओं से बदसलूकी, दिनभर रहा हाई-वे जाम, समझौते की कोशिश नाकामयाब बिलाड़ा बना छावनी, देर रात 13 महिलाओं को छोड़ा, 43 जने गिरफ्तार
बिलाड़ा,कस्बे में शुक्रवार रात हुई दादा, दादी व पोती की निर्मम हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को दोपहर एक बजे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 112 को जाम कर दिया। इस बीच पुलिस ने महिलाओं से बदसलूकी की तो माहौल गर्मा गया। इससे आक्रोशित जनता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए एक बार तो पुलिस के जवान वहां से भाग गए, लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे आरएसी और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों को भगा-भगाकर पीटा। पुलिस के प्रहार को देखते हुए कई ग्रामीण तो अपने-आप को बचाने के लिए आस-पास स्थित घरों में जाकर घुस गए। पुलिस के इस रवैए को देखकर कस्बेवासियों में पुलिस का खौफ पैदा हो गया। पुलिस के जवान देर रात तक लोगों को घर से बाहर निकालकर गिरफ्तार करते रहे।
दो विधायक सहित कई अन्य नामजद
रविवार को हुए घटनाक्रम के संबंध में बिलाड़ा थाने में बिलाड़ा विधायक अर्जुन गर्ग, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें पुलिस पर हमला, दंगा-फसाद, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने, षड्यंत्र रचने सहित अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं।
छतों से उतार कर पीटा
पुलिस ने मारपीट के बाद बस स्टैंड व आस-पास के इलाके में घरों की छतों पर खड़े युवकों सहित दुकानों में बैठे हुए लोगों को जबरदस्ती निकाल कर पीटा और पुलिस की गाडिय़ों में डालकर लोगों को गिरफ्तार किया। देर रात को भी पुलिस कस्बे में पहुंची और युवकों को बाहर देखते ही पकड़ कर थाने ले गई। समीप के गांवों से भी कई युवकों को पकड़ कर लाया गया।
मोर्चरी के बाहर जमे रहे लोग
मामले के नहीं सुलझने के कारण देर रात तक मोर्चरी के बाहर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मौके पर पुलिस व आरएसी के जवान भी तैनात रहे।
हत्यारों को गिरफ्तार करें
जोधपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीराराम मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर हत्याओं के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मेघवाल ने कहा कि पीडि़त परिवार को उचित न्याय दिलाया जाए। मंगलाराम सीरवी के कृषि फार्म पर जिस प्रकार से लूट और हत्याएं की गई, उससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दादा-दादी व पोती की हत्या से लोग सहमे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि पीडि़त परिवार को मुआवजा भी दिया जाए।
7 दिन का अल्टीमेटम
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लोगों ने रविवार दोपहर एक बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। इससे पहले बिलाड़ा और आस-पास के सैकड़ों लोग सुबह अस्पताल के बाहर जमा होने शुरू हो गए। इस दौरान सभा भी हुई। अल्टीमेटम की समयावधि पूरी होने के बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
दूसरे दिन भी नहीं उठाए शव
आईजी, कलेक्टर, पाली सांसद, बिलाड़ा विधायक ने शाम को अस्पताल में समझौते का प्रयास किया, लेकिन जाम के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को नहीं छोडऩे के कारण समझौता नहीं हुआ। दूसरे दिन भी मृतकों के शव अस्पताल से नहीं ले जाए गए। रविवार को पूरे दिन बिलाड़ा का बाजार भी बंद रहा। कलेक्टर ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रु. व घायलों को 50- 50 हजार रु. देने की घोषणा की है।
साभार दैनिक भास्कर