सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 721 - 735 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jul 2012, 18:31:39
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के बेंगलोर पूर्व परगना से पोकरराम बर्फा अध्यक्ष,जोगाराम परिहार सचिव व केसाराम सोंलकी को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है साथ एक महिला सहित 26 पदाधिकारी भी बनाये गये । लिंगराजपुरम सीरवी समाज भवन में मंगलवार को प्रान्तीय अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजीत सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया । लिंगराजपुरम, होसकोटे, मारथहल्ली, वरतूर, मास्ती व कोलार जिला को मिलाकर बेंगलोर पूर्व परगना बनाया गया है जिसका मुख्यालय लिंगराजपुरम रहेगा । प्रांतीय कार्यकारणी से प्रभुलाल काग, कालुराम गादाना, गोपालसिंह राठोड़ व परगना के सभी बढेरों के अध्यक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jul 2012, 20:04:54
बेंगलोर पश्चिम परगना का सम्मेलन शनिवार को सुकन्तकट्टे सीरवी समाज भवन में सम्पन्न
बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के कर्नाटक केरल व गोवा प्रान्त के विभिन्न परगनों के पदाधिकारियों का चयन व शपथ ग्रहण समारोह दौर ने गती पकड़ी है। इसी क्रम में बेंगलोर पश्चिम परगना का सम्मेलन शनिवार को सुकन्तकट्टे सीरवी समाज भवन में सम्पन्न हुवा। जिसमें वेनाराम बर्फा को अध्यक्ष व चेनाराम काग को परगना सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही चार महिलाएं सहित कुल 30 सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। समारोह में सीरवी महासभा के केन्द्रीय संरक्षक पुनाराम बर्फा, थानाराम गहलोत केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक सचिव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jul 2012, 17:51:28
जोधपुर । जैतारण पुलिस थाना क्षेत्र के निमाज के खेड़ा देवगढ़ निवासी दुर्गाराम सीरवी की पिछले दिनों अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने के प्रकरण को लेकर बुधवार को महासभा अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी ने जोधपुर रेंज के आईजी डीएस जैन को ज्ञापन दिया । श्री पी.पी. चौधरी ने आईजी जैन से हत्यारों को जल्दी से जल्दी पकड़े का अनुरोध किया व इस हत्याकांड के जांच में हो रही देरी के प्रति समाज की नाराजगी से अवगत कराया । श्री पी.पी. चौधरी ने कहा कि कही ऐसा तो नहीं है कि पुलिस किसी राजनैतीक दबाव में काम कर रही है व इस हत्याकांड को दबाने में किसी अन्य लोगों का हाथ तो नहीं । चौधरी ने जांच अधिकारी बदलने..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jul 2012, 07:35:52
एकल-व्यक्ति गृहस्थी या फिर कहें कि एकाकी जीवन भारत का भविष्य है। आत्मनिर्भर बन, अपने दम पर सब कुछ हासिल करने की भूख के साथ देश में "सिंगलटन्स" की एक अच्छी खासी जमात पैदा हो रही है, जिनके लिए एकल-व्यक्ति गृहस्थी एक आम बात हो चुकी है। परिवार विखंडित हुए हैं। पांच-छह जनों वाले परिवार से अलग, पहले न्यूक्लियर फैमिली के चलन ने जोर पकड़ा, जो अब सिंगलटन्स की अकेली गृहस्थी का रूप लेता जा रहा है।
आदिकाल से ही मानव सभ्यता ने बंधुत्व और समगोत्रता के बंधन में बंधे हुए परिवारों के रूप में अपनी संरचना को विकसित किया। ज्यादा पुरातन में न भी जाएं तो महज कुछ साल पहले तक भी भारतीय परिवार वैसे ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Jul 2012, 09:27:48
ग्रामसेवक की कार्यशैली को लेकर ग्रामीण खफा, बीडीओ ने दिया सोमवार तक हटाने का आश्वासन, विधायक चौधरी भी मुसालिया पहुंचे
कंटालिया (पाली), समीपवर्ती मुसालिया ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत भवन पर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।
मामले की जानकारी मिलने पर मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के बीडीओ महावीरसिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। शाम तक लोगों को समझाने के प्रयास चलते रहे। आखिर में विधायक केसाराम चौधरी मौके पर पहुंचे तथा उनकी मौजूदगी में ग्रामीणों को बीडीओ ने सोमवार तक ग्रामसेवक को हटाने के ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jul 2012, 21:14:17
बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के बेंगलोर उत्तर परगना का सम्मेलन आज सीरवी समाज भवन हेब्बाल में सम्पन्न हुवा । जिसमें सीरवी महासभा के बेंगलोर उत्तर परगना के एक महिला सहित 26 पदाधिकारियों के सपत दिलाई गई । श्री ओमप्रकाश पंवार को अध्यक्ष व श्री मांगीलाल राठोड़ को सचिव नियुक्त किया गया। इस सम्मेलन में कर्नाटक केरल व गोवा के प्रान्त अध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा, सचिव विरमराम सोलंकी व कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मणराम लचेटा, राष्ट्रीय संरक्षक श्री थानाराम गहलोत राष्ट्रीय वरिष्ट नागरिक सचिव श्री पुखराज लचेटा व राष्ट्रीय मीडिया सचिव मंगल सैणचा सहित बड़ी संख्या में सीरवी महा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jul 2012, 18:32:59
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशंसनीय कदम उठाते हुए गुटखे पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने गुटखे के उत्पदान,भंडारण और विक्रय पर पाबंदी लगाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि गुटखे पर प्रतिबंध के संबंध में केन्द्रीय विधि मंत्रालल से राय लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
जनता का सहयोगी जरूरी
उन्होंने कहा कि गुटखे पर पाबंदी को लागू करवाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। हालांकि गहलोत ने माना कि सरकार की ओर पाबंदी लगाने से समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए जनता का..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2012, 11:59:32
जैतारण,प्रधान मल्लाराम सीरवी ने कहा कि वार्डपंचों को अपने पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्डपंचों को अपने वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर पंचायतों के माध्यम से समिति में भिजवाने चाहिए। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करना चाहिए। वे सोमवार को पंचायत समिति में क्षेत्र के वार्डपंचों के प्रशिक्षण शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर बीडीओ अनिल पूनिया ने वार्डपंचों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गहलोत ने मौसम..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2012, 00:18:45
प्रभात गौड़।।
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार कई साल से कोशिश कर रही है, लेकिन इस बार इसे थोड़ा जटिल कर दिया गया है। इस साल एक आम टैक्स पेयर को ज्यादा डिटेल्स देने होंगे। इस बार फॉर्म देखने में लगभग वैसा ही है, लेकिन कुछेक बदलाव किए गए हैं। फाइनैंशल इयर 2011-12 के लिए रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अंतिम दिनों की भीड़-भाड़ से बचने के लिए बेहतर है कि यह काम अभी निबटा लिया जाए। सैलरीड क्लास के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने के तरीकों के बारे में हमने चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन से बातचीत की।
क्या है इनकम टैक्स रिटर्न
फाइनैंशल इयर के खत्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Jul 2012, 21:19:10
बेंगलोर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा की कर्नाटक, केरल व गोवा की प्रान्तीय ईकाई की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को रविवार को बलेपेट बडेर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई गई। नवगठित प्रान्तीय ईकाई के अध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी एवं कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मणराम लचेटा सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में सबका स्वागत करते हुए कहा कि वे समाज की एकता और संगठन की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी ने महासभा की प्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Jul 2012, 11:42:08
जोधपुर। जोधपुर में शुक्रवार सुबह दो ट्रेनों के एसी कोच में आग लग गई। दोनों ट्रेनों में आग उस वक्त लगी जब ये गाडियां स्टेशन पर खड़ी थी। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
राजस्थान पत्रिका संवाददाता के मुताबिक सबसे पहले आग सूर्यनगरी एक्सप्रेस में लगी। इस ट्रेन में सुबह 7.40 बजे आग लगी। आग थर्ड एसी कोच के बी-3 में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन के डिब्बे को वाशिंग लाइन पर ले जाया गया।
जहां करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक डिब्बा जलकर खाक हो चुका था। दूसरी घटना मंडोर एक्सप्रेस की है। मंडोर एक्सप्रेस के फर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Jul 2012, 11:37:37
बिलाड़ा,पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 41वां स्थापना दिवस समारोह बिलाड़ा के दुग्ध अभिशीतन केंद्र में मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष जोग सिंह बालोत ने कहा कि डेयरी ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया है।
दुग्ध उत्पादक संघ के माध्यम से किसानों ने दुग्ध का वितरण करना शुरू किया। इससे किसानों को अच्छी आमदनी के साथ रोजगार भी उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि पशु पालकों व किसानों को दिए जाने वाले पशु आहार की कीमतों की कमी के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। पशु पालकों से ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jul 2012, 18:29:14
बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा का गत 8 मई 2012 के चुनाव के बाद सभा - संगोष्ठी व संमेलनों के दौर ने गती पकड़ी है। जगह जगह सम्मेलन होकर राष्ट्रीय, प्रान्तीय व परगना स्तर पर समितियों का गठन हो रहा हैं। कर्नाटक प्रान्त की समिति का गत 29 जुलाई 2012 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी की अध्यक्षता में गठन किया गया जिसमें श्री झालाराम देवड़ा प्रांतीय अध्यक्ष व श्री वीरमराम सोंलकी प्रांतीय महासचिव नियुक्त किये गये। तत्पश्चात महासभा के कर्नाटक केरल एवं गोवा प्रान्त के 9 परगनों की अलग-अलग मिटींस चल रही है कल सुंकतकटे समाज भवन में बेंगलोर पश्चिम परगना की बैठक हुयी जिसमें सुन्कतकटे,..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jul 2012, 20:41:13
जोधपुर, श्री गोपाराम चौधरी (Aen)नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान तहत राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है जिसकी एक प्रतिलिपी हम यहां दे रहे है। श्री गोपाराम चौधरी लम्बे समय से नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान में जुटे हुए हैं।
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
(कुरीतियॉं एवं रूढ़ीवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है, और विरोध करना पुरूषार्थ है - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी)
सेवा में,
माननीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया,
राष्ट्रपति भवन,भारत सरकार, नई दिल्ली
माध्यम:- श्रीमान् क्षेत्रीय निदेशक महोदय,
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों, क्षेत्रीय इकाई, जोधपुर
विषय:- "अन्तर्राष..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jul 2012, 11:15:07
पाली। मानसून की बेरूखी से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। बारिश के मौसम में आसमान से आग बरस रही है। दोपहर में छाए बादल भी लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि समय रहते बारिश नहीं आई तो उनकी खरीफ की फसल की उपज कम होगी।
काश्ताकार भगाराम पटेल ने बताया कि अभी तक बारिश नहीं आने से जिले में शुरूआती बुवाई पर असर पड़ा है। उनका कहना है कि समय पर बारिश नहीं आई तो फसल की उपज पर भी असर पड़ेगा। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि समय पर बारिश आ गई तो बुवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। खरीफ की फसल जुलाई माह में उगाई जा सकती है।
कपास की ही हुई बुवाई
कृषि व..