सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jul 2012, 20:41:13

जोधपुर, श्री गोपाराम चौधरी (Aen)नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान तहत राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है जिसकी एक प्रतिलिपी हम यहां दे रहे है। श्री गोपाराम चौधरी लम्बे समय से नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान में जुटे हुए हैं।
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
(कुरीतियॉं एवं रूढ़ीवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है, और विरोध करना पुरूषार्थ है - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी)
सेवा में,
माननीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया,
राष्ट्रपति भवन,भारत सरकार, नई दिल्ली
माध्यम:- श्रीमान् क्षेत्रीय निदेशक महोदय,
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों, क्षेत्रीय इकाई, जोधपुर
विषय:- "अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ मुक्ति एवं तस्करी विरोध दिवस" 26 जून के तहत
अफीम (ब्लेकगोल्ड) के सार्वजनिक/सामूहिक रूप से सेवन को विशेष अभियान के द्वारा रुकवाने एवं जनता की अरबों की राषि को अपव्यय होने से बचाने बाबत्।
महोदयाजी,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि पश्चिम राजस्थान में अफीम (ब्लेक गोल्ड) के नशे के प्रचलन की सामूहिक रूप से सेवन की परम्परा अधिकांश गाँवो में आज भी जारी है तथा सामाजिक स्तर पर रोकथाम के बावजूद भी इसमें निरन्तर बढोतरी होती जा रही है। शादी-समारोह हो या मौत-मृतक, त्यौहार हो या कोई अच्छा दिन अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को सार्वजनिक/सामूहिक रूप से अफीम का सेवन करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे अवसरों की भनक लगते ही तस्कर/केरियर चोरी छुपे आयोजकों को प्रतिबंधित वस्तुऐं (अफीम, तिजारा/डोडा-पोस्त) आसानी से उपलब्ध करवा देते हैं तथा चोरी छुपे प्राप्त इन प्रतिबन्धित वस्तुओं का लोग खुले आम सामूहिक रूप से सेवन ऐसे करते हैं जैसे उन्होने कानून से स्वीकृति प्राप्त कर रखी हो। ऐसी प्रतिबंधित चीजों का, चाहे गरीब हो या अमीर, सरकारी मुलाजिम हो या जनप्रतिनिधी उन्हें कही न कही पर सामाजिक परम्पराओं के नाम पर सेवन करना/करवाना बाध्यकारी हो जाता है। प्रतिबंधित नशीली वस्तुओं से सम्बन्धित कानून का आम जन में किसी भी प्रकार का डर नहीं होने से सख्त कानून को लेकर गलत संदेश लोगो को पहुँच रहा है तथा बड़े-बुढ़ो के साथ-साथ युवा वर्ग/महिलाएँ भी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है और थोडे़ से लालच में लोग तस्कर/केरियर बनकर अपना जीवन बरबाद भी कर रहे है। इनके सेवन करने/करवाने से गरीब परिवार और गरीब होते जा रहे हैं। तथा तस्कर/केरियर मालामाल हो रहे है। इसका कुप्रभाव विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों पर पड़ता है जिससे उनके विकास एवं शिक्षा भी प्रभावित होती है।
1.माननीया महामहिम राष्ट्रपति महोदया, के जोधपुर प्रवास 21 जून 2008 के दौरान मृत्यु भोज व अफीम मनुहार जैसी व्याप्त कुरीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए इसका तुरन्त जड़ से उखाड फेकने का आह्यन किया था। क्योंकि कई जगह पर इन सामाजिक रस्मों/कुरीतियों को जारी रखने के लिए गरीब/मध्यम वर्गीय परिवार अपनी जमीन बेचकर या गहने गिरवी रखकर भी यह रस्म पूरी करते है। जिससे उनके परिवार का जीविका का सहारा छीन जाता है। (अखबार की फोटो प्रति संलग्न)
2.सीरवी समाज के धर्म गुरू एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार माननीय श्रीमान् माधव सिंह दीवान साहब के द्वारा भी राजस्थान सरकार को दिनाँक 14/05/2011 को पत्र प्रेषित कर पुलिस प्रषासन से आग्रह किया कि पाली जिले में मृत्यु उपरान्त आयोजित शोक सभा बैठकों में पुलिस की जीप चक्कर लगाकर अफीम सेवन को प्रतिबन्धित करने तथा कही पर भी सार्वजनिक रूप से अफीम का सेवन पाए जाने पर सबन्धित पुलिस थाने वालों को सख्त से सख्त कार्यवाही करने बाबत् लिखा। (पत्र की फोटो प्रति संलग्न)
3.मेरे स्वयं के द्वारा भी प्रतिबन्धित मादक पदार्थ की रोकथाम में जागरूकता के साथ मृत्यु भोज/ गंगा प्रसादी के विरोध में भी जागरूकता लाने के बारे में सामाजिक कार्यकत्ता के रूप में कार्य किये जा रहे है। इसी सम्बन्ध में श्रीमान् जिला पुलिस अधीक्षक महोदय पाली को दिनाँक 30/05/2011, श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय पाली को दिनाँक 09/04/2012 व 18/04/2012 तथा श्रीमान् संभागीय आयुक्त महोदय, जोधपुर व श्रीमान् क्षेत्रीय निदेशक नारकोटिस कन्ट्रोल ब्यूरों जोधपुर को दिनाँक 22/04/2012 को पत्र प्रेषित कर इन प्रतिबन्धित नशीली वस्तुओं की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर आम जन को राहत पहुँचाने हेतु समय-समय पर जनहित में विनम्र निवेदन किया गया। (पत्रों की फोटो प्रति संलग्न)
उक्त के सम्बन्ध में अभी तक किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिबन्धित नशीली वस्तुओं की रोकथाम हेतु प्रभावी तौर पर कार्यवाही नहीं किए जाने से इन वस्तुओं का प्रचलन गा्रमीण क्षेत्रों में दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है तथा ग्रामीण जनता नषे के चंगुल में फँसती जा रही है एवं पड़ित परिवारों की आर्थिक स्थिति दिनो-दिनों विकट होती जा रही है।
अगर समय रहते इन प्रतिबन्धित वस्तुओं के सामुहिक रूप से उपयोग किये जाने को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित तौर पर रोकथाम नहीं की गई तो यह एक बहुत ही विकट सामाजिक समस्या का रूप/नक्सली समस्या का रूप धारण कर उभर सकती है। जो की प्रगतिशील समाज/राष्ट्र के हित में बहुत ही घातक सिद्ध हो सकती है।
अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह के अलावा मुख्यतः मृत्यु से सम्बन्धित शोक सभा की बैठको में अफीम, तिजारा व तम्बाकू से सम्बन्धित नषीली वस्तुओं का बड़ी मात्रा में सामूहिक रूप से सेवन किया जाता है। अतः राजस्थान मृत्यु भोज निवारण अधिनियम 1960 की कठोरता से पालना करवा कर भी सामुहिक रूप से नशीली वस्तुओं के बड़े पैमाने के सेवन को रोका जा सकता है। तथा अफीम, तिजारा के सामूहिक रूप से सेवन को राजस्थान अफीम धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम 1950 के तहत भी रूकवाकर आम जन को राहत पहुंचाई जा सकती है।
प्रतिबंधित तौर पर नशीली वस्तुओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने से लोगों को कानून की जानकारी के साथ-साथ उक्त नशीली वस्तुओं के सेवन का भय भी बना रहेगा। तथा लोग नशीली वस्तुओं की ओर अग्रसर होने से भी बचेंगे एवं सार्वजनिक/सामूहिक रूप से अफीम, तिजारा का उपयोग नहीं होने से इसकी मांग में भी भारी मात्रा में कमी आने के साथ तस्करी में भी कमी आएगी। जो की समाज व राष्ट्रहित में आवष्यक भी है।
अतः आप से विशेष अनुरोध है की उक्त दोनों अधिनियमों के अन्तर्गत विशेष अभियान अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ मुक्ति एवं तस्करी विरोध दिवस 26 जून के तहत जारी कर बडे़ पैमाने पर लोगो को नशे के साथ कुरीतियों एवं रूढ़ीवादी परंपराओं से मुक्त करवाने की एवं जनता की अरबों रूपये की राशि जो कि तस्करों/केरियरों के पास जाती है की रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही की माँग की जाती है। ताकि गरीब/मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत पहुँचाई जा सके।
भवदीय
संलग्नः- उपरोक्तानुसार
गोपाराम चौधरी(Aen) 26.6.2012
(समन्वयकः-सीरवी समाज का नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान)
प्रतिलिपिः- सूचनार्थ एवं जनहित में आवष्यक कार्यवाही की मांग बाबत्
1.श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार, जयपुर
2.श्रीमान् गृह राज्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार, जयपुर
3.श्रीमान् संभागीय आयुक्त महोदय, जोधपुर
4.श्रीमान् पुलिस महानिरिक्षक महोदय, जोधपुर रेंज, जोधपुर
5.श्रीमान् क्षेत्रीय निदेशक महोदय नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों, जोधपुर
6.श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय, पाली
7.श्रीमान् जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, पाली
भवदीय
गोपाराम चौधरी(Aen) 26.6.2012
(समन्वयकः-सीरवी समाज का नषा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान)
पताः- 206, राजीव नगर, बासनी Ist फेज, जोधपुर- 342005
सम्पर्क सूत्रः-9414412815, 9929717343