सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2012, 11:59:32

जैतारण,प्रधान मल्लाराम सीरवी ने कहा कि वार्डपंचों को अपने पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्डपंचों को अपने वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर पंचायतों के माध्यम से समिति में भिजवाने चाहिए। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करना चाहिए। वे सोमवार को पंचायत समिति में क्षेत्र के वार्डपंचों के प्रशिक्षण शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर बीडीओ अनिल पूनिया ने वार्डपंचों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गहलोत ने मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। एबीईओ जुगराज जोशी ने शिक्षा विभाग की निशुल्क साइकिल योजना, छात्रवृतियों एवं अन्य योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।