सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jul 2012, 18:29:14
बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा का गत 8 मई 2012 के चुनाव के बाद सभा - संगोष्ठी व संमेलनों के दौर ने गती पकड़ी है। जगह जगह सम्मेलन होकर राष्ट्रीय, प्रान्तीय व परगना स्तर पर समितियों का गठन हो रहा हैं। कर्नाटक प्रान्त की समिति का गत 29 जुलाई 2012 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी की अध्यक्षता में गठन किया गया जिसमें श्री झालाराम देवड़ा प्रांतीय अध्यक्ष व श्री वीरमराम सोंलकी प्रांतीय महासचिव नियुक्त किये गये। तत्पश्चात महासभा के कर्नाटक केरल एवं गोवा प्रान्त के 9 परगनों की अलग-अलग मिटींस चल रही है कल सुंकतकटे समाज भवन में बेंगलोर पश्चिम परगना की बैठक हुयी जिसमें सुन्कतकटे, कंगेरी, लगेरी, महालक्ष्मी ले आउट, टी. दासरहल्ली पीनिया एवं अड़कमारनहल्ली सीरवी समाज के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
8 जुलाई को उत्तर कर्नाटक एवं गोवा परगना का सम्मेलन मारगोवा के स्टार बीच रीसोर्टस में आयोजीत किया गया है जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में श्री मंगल सैणचा ( राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मीडिया ), श्री वीरमराम सोंलकी ( प्रांतीय महासचिव कर्नाटक, केरल एवं गोवा) व श्री हस्तीमल आगलेचा ( प्रांतीय सचिव अंतर्राष्टीय व्यापार कर्नाटक, केरल एवं गोवा ) रहेगें।
उतर कर्नाटक एवं गोवा पगरना का मुख्यालय गोवा में रखा गया है तथा मारगोवा, पंजीम, हुबली-धारवाड़, हावेरी, बेलगाँव, कोपल, गदग, बेल्लारी, रायचूर, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर से कुल 26 पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। इस क्षैत्र से श्री हस्तीमल आगलेचा पहले ही प्रांतीय सचिव अंतर्राष्टीय व्यापार व श्री मोहनलाल चोयल प्रांतीय सचिव मनोरंजन एवं सांस्कृति नियुक्त किये गये है।