सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Jul 2012, 11:42:08
जोधपुर। जोधपुर में शुक्रवार सुबह दो ट्रेनों के एसी कोच में आग लग गई। दोनों ट्रेनों में आग उस वक्त लगी जब ये गाडियां स्टेशन पर खड़ी थी। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
राजस्थान पत्रिका संवाददाता के मुताबिक सबसे पहले आग सूर्यनगरी एक्सप्रेस में लगी। इस ट्रेन में सुबह 7.40 बजे आग लगी। आग थर्ड एसी कोच के बी-3 में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन के डिब्बे को वाशिंग लाइन पर ले जाया गया।
जहां करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक डिब्बा जलकर खाक हो चुका था। दूसरी घटना मंडोर एक्सप्रेस की है। मंडोर एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में सुबह करीब 11 बजे आग लगी। इसे भी वाशिंग लाइन पर ले जाया गया,जहां आग पर काबू पाया गया। यह ट्रेन दिल्ली से जोधपुर के बीच चलती है।
साभार- राजस्थान पत्रिका