सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Jul 2012, 21:19:10
बेंगलोर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा की कर्नाटक, केरल व गोवा की प्रान्तीय ईकाई की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को रविवार को बलेपेट बडेर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई गई। नवगठित प्रान्तीय ईकाई के अध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी एवं कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मणराम लचेटा सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में सबका स्वागत करते हुए कहा कि वे समाज की एकता और संगठन की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी ने महासभा की प्रान्तीय ईकाई की रूपरेखा तथा भावी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक,केरल एवं गोवा में कुल नौ परगना समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भांति प्रान्तीय कार्यकारिणी में विभिन्न प्रकोष्ठों के सचिव मनोनीत किए गए हैं। इनमें कर्नाटक, केरल एवं गोवा से सदस्यों को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सरंक्षक सलाहकार श्री थानाराम गहलोत, श्री हेमन्त कुमार सेपटा, श्री पुखराज लचेटा, श्री पुनाराम बर्फा, बलेपेट बडेर के अध्यक्ष श्री पेमाराम गहलोत, सचिव श्री नारायणलाल लचेटा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के श्री पुनाराम भायल (देवलापुरा), श्री मंगल सैंणचा, मैसूर से आए श्री गोपाराम राठौड़, गोवा से श्री मोहनलाल चोयल, सिरसी से श्री हस्तीमल आगलेचा, चिकमगलूर से श्री आदाराम सीरवी, टुमकूर से श्री हेमराज सैंणचा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।