
बिलाड़ा,पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 41वां स्थापना दिवस समारोह बिलाड़ा के दुग्ध अभिशीतन केंद्र में मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष जोग सिंह बालोत ने कहा कि डेयरी ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया है।
दुग्ध उत्पादक संघ के माध्यम से किसानों ने दुग्ध का वितरण करना शुरू किया। इससे किसानों को अच्छी आमदनी के साथ रोजगार भी उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि पशु पालकों व किसानों को दिए जाने वाले पशु आहार की कीमतों की कमी के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। पशु पालकों से अपील की कि वो दूध की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देंवे। दूध की गुणवत्ता पर ही पैसे का भुगतान होता है।
विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने इस अवसर पर बिलाड़ा में पशु आहार सयंत्र शुरू करने व पशु आहार की कीमतें कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विधायक कोष से दुग्ध उत्पादन संघ को उपकरण खरीदने की भी छूट दी जानी चाहिए। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि पशु पालकों को दूध का समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार को मिलकर इसका समर्थन मूल्य तय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान ही अन्न का उत्पादन करते है उसी प्रकार से दूध का उत्पादन भी किसानों की द्वारा ही किया जाता है।
उन्होंने किसानों से अपील की वो अपना दूध सरकारी डेयरी को ही देवे। ताकि यहां के किसानों को उसका लाभ मिल सके । इस अवसर पर जोधपुर डेयरी के अध्यक्ष रामलाल विश्नोई ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इन दुग्ध उत्पादक संघ का विकास हो सकता है। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए किसानों से दूध की गुणवत्ता में सुधार व मात्रा बढाने की अपील की।
इस मौके पर जिले में ज्यादा दूध देने वाली समितियों को नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिलाड़ा डेयरी अध्यक्ष पेमाराम लेरचा, नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़, कांग्रेस नगर अध्यक्ष धनाराम लालावत, पूर्व पीसीसी सदस्य ढगला राम सहित कई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने मनाया 41वां स्थापना दिवस, बिलाड़ा अभिशीतन केंद्र में हुआ कार्यक्रम, कई दुग्ध संघों को किया सम्मानित ।