सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 361 - 375 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 31 Jul 2015, 09:48:30
❤❤❤❤विशेष सुचना ❤❤❤❤
सीरवी समाज के सभी भाईयो बहनों एवम् रक्तदाताओं को सुचित करते हुए अत्यन्त खुशी होती है कि आगामी १५/०९/२०१५ भादवा सुदी बिज मंगलवार को माँ आईजी को आवतार लिए हुए ६०० साल पुरे हो रहे है
गत २६/०७/२०१५ रविवार को अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत के अधयक्ष चुनीलालजी लचेटा सीए की अधयक्षता में खारघर बढेर में माँ आईजी के प्रागंण मे नवी मुंबई परगणा समिति की मिटींग रखी गई थी
जिसमें नवी मुंबई परगणा समिति के अधयक्ष धनारामजी गेहलोत बाली ने नवी मुंबई परगणा समिति कि गतिविधियों पर प्रकाश डाला
और कहा कि आगामी भादवा सुदी बिज को माँ आईजी को अवतार लिए ६००..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi HYD. on 29 Jul 2015, 010:30:05
श्रीमती लक्ष्मी सीरवी जिला परिषद पाली में वित्त एवं कराधान स्थायी समिति की अध्यक्षा चुनी गई।
श्रीमती लक्ष्मी सीरवी को पाली जिला परिषद की वित्त एवं कराधान समिति की अध्यक्षा चुने जाने पर सीरवी समाज डॉट कॉम, सीरवी समाज डॉट इन, सीरवी डॉट इन, चेत-बंदे , तथा आई ज्योति पत्रिका परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं। पाली जिला प्रमुख श्रीमान पेमारामजी मुलेवा ने अपने कुशल नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्रदान किया, इसके लिए हम उनके ह्रदय से आभारी हैं। मनोहर राठौड़ मैसूर..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi (HYD.) on 26 Jul 2015, 011:25:55
मुंबई--रंगशारदा नाट्यगृह बांद्रा. मुंबई में आयोजित हिंदी हास्य कोमेडी नाटक "सब गोल माल हैं" का आयोजन हुआ। नट सम्राट प्रभाकर मंडलोई द्वारा निर्देशित कॉमेडी किंग राजेश पुरी के शानदार अभिनय से हस हस के लोट पोट कर देने वाला इस हिंदी नाटक में बॉलीवुड जगत की कई फिल्मी हस्तियों ने की शिरकतकी की। जिसमें शोले फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी, एक्टर रणजीत, जॉनी लिवर, आर पी आई प्रमुख रामदास अठवळे ने देखा। शो के दौरान स्वागत समारोह में नाटक के निर्माता मुकेश सुन्देशा व निर्देशक प्रभाकर मंडलोई द्वारा फिल्म निर्मात, निर्देशक कैलाश चौधरी का विशेष सम्मान किया गया...मनोहर राठौड़ मैसूर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jul 2015, 10:13:39
बेंगलोर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में सीरवी समाज के होनहारों ने परचम लहाराया है। व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सीरवी समाज के होनहारों ने प्रशासनिक क्षेत्र में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि यह समाज शिक्षा एवं शासन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 के घोषित परिणाम में पहली बार एक साथ 6 सीरवी अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। बता दें कि कानारामजी के आइएएस बनने के बाद सीरवी युवाओं में उच्च शिक्षा के ..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 11 Jul 2015, 17:22:43
सीरवी समाज के सुपुत्र अर्जुन भायल (सीरवी) की एक और उपल्बधि।
मध्यप्रदेश के रिंगनोद (राजगढ़) गाँव के सीरवी समाज के लाडले, पिता बाबूलालजी भायल और माता मीरा बाई के सुपुत्र होनहार अर्जुन भायल (सीरवी) ने पुरे मध्यप्रदेश में प्रि-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा में पुरे राज्य में 21वीं रैंक व ओबीसी वर्ग में 11वीं रैंक प्राप्त की है। अर्जुन भायल ने बचपन की पढाई अपने ही गाँव की ज्योति विद्या पीठ में की है।
जब ऐसा सुन कर हमे बहुत ख़ुशी होती है की आज समाज के कई भाई शिक्षा के क्षेत्र में खूब तरकी कर रहे है, एक छोटे से गाँव रिंगनोद के अर्जुन भायल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपल्बधि हासिल की है..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 10 Jul 2015, 19:09:02
सीरवी नवयुवक मण्डल नेरकुनड्रम चेन्नई की नई कार्यकारिणी में रमेश मुलेवा अध्यक्ष, गोपाराम सोलंकी सचिव चुने गये
चैन्नई । सीरवी नवयुवक नेरकुनड्रम, चेन्नई की कार्यकारिणी का गठन श्री आईमाता मंदिर प्रागण ( सीरवी समाज भवन ) में किया गया। कार्यकारिणी चुनाव के लिए सीरवी समाज ट्रस्ट नेरकुनड्रम संस्था के सचिव श्री मंगलाराम पंवार, कोषाध्यक्ष डवराराम बर्फा की अध्यक्षता में नवयुवक मण्डल के सभी सदस्यों की बैठक रखी गई। इस बैठक में वर्ष 2014-16 तक के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से चौथी बार श्री बी. रमेश मुलेवा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इस संस्था में नव्यूवक मण्डल का पहली बार गठन वर्ष 2..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 10 Jul 2015, 11:05:38
सीरवी समाज परगना समिति-जैतारण की नई कार्यकारिणी
सीरवी समाज परगना समिति-जैतारण में परगना स्तर के संगठन को मजबूत व् संगठित रूप से विकास करने हेतु वर्षों से चली आ रही परम्परा के तहत दिनाँक 07.06.2015 को सीरवी किसान छात्रावास,जैतारण में 3वर्षो के लिए नई कार्यकारणी का गठन किया गया। यह बैठक पूर्व अध्यक्ष श्री गुणारामजी सोलंकी की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमे सबसे पहले कोषाध्यक्ष श्री रामकाल जी सानपुरा ने समाज का वार्षिक लेखा- जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद जैतारण क्षेत्र के 27 बडेरों से 60 नये चुनकर आये समिति के पंचो का श्री गुणारामजी सोलंकी दुवारा स्वागत किया व् परम्परानुसार नये चु..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 10 Jul 2015, 04:19:46
गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्री जेकलजी आईमाताजी मन्दिर नारलाई में मनाया जायेगा
सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं की इस वर्ष 2015 का गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्री जेकलजी आईमाता जी मंदिर नारलाई में दिनाँक 31 जुलाई 2015 शुभ मिती द्वितीय आषाढ़ सुदी 15 ( गुरु पूर्णिमा ) को मनाया जायेगा ।जिसके आयोजनकर्ता श्री पोमालाल,मोहनलाल,मानाराम,पोकरराम,पुत्रान,बकताराम जी बरफा निवासी रानी गांव (श्री आईजी हार्डवेयर ग्रुप पूना, मो.नं. 09860501439) हैं।
अतः आप सभी भक्तगण सपरिवार पधारकार गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शोभा बढ़ावें। मनोहर राठौड़ मैसूर..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 26 Jun 2015, 09:15:32
कर्नाटक (मैसूर) सीरवी समाज की आम सभा संपन्न
मैसूरु। यहॉं के महावीर नगर स्थित आईमाता मंदिर के प्रांगण में रविवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। साधारण सभा में सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार विर्मश किया गया।
समाज के अध्यक्ष भगवानराम हामड़ ने वार्षिक लेखा जोखा पेश किया। सचिव देवाराम सेपटा ने वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी। समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रभुलाल मुलेवा ने समाज की एकजुटता में सहयोग देने की बात की। इस अवसर पर कोटवाल हेमाराम मुलेवा, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धर्मीचंद लचेटा, भैराराम सोलंकी, गोपाराम राठौड़ , प्रचार सचिव तुलसाराम गहलोत सहित अनेक सदस्..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 25 Jun 2015, 14:39:09
सीरवी समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में पाली सांसद पी.पी. चौधरी और राजस्थान की मुख्यमन्त्री वसुंन्धरा राजे का सराहनीय कदम।। अगर सपना सच होता है तो ख़ुशी की बात होगी।।।
(Note Date 17 जून 2015 पढ़ा जावे)..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jun 2015, 11:53:31
दीवान साहब चला रहे है धर्मशालाओं के निर्माण का दौर, पुष्कर हरिद्वार के बाद अब महेश्वर में.. फिर रामदेवरा की करेंगे तैयारी।
दक्षिण भारत मे व्यापार के लिए गए प्रवासी बन्धु अब स्वयं की गाड़ियो से मारवाड़ आने लगे है आन्ध्र प्रदेश तेलंगाना तमिलनाडू कर्नाटक आदि से आने जाने पर महेश्वर रास्ते मे एसे समय पर आता है जब रात्रि विश्राम की आवश्यकता होती है इसी को ध्यान मे रखते हुए महेश्वर मे दीवान हरिदासजी के स्मारक के जिर्णोंदार के साथ साथ ठहरने के लिए धर्मशाला की अत्यन्त आवश्यकता है नर्भदा तट पर स्थित नृसिंह टेकरी क्षेत्र मे अंगीरातीर्थ के समीप बनी दीवान हरिदासजी समाधी स्थल ..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 18 Jun 2015, 04:37:24
पाली सांसद पी.पी. चौधरी का हैदराबाद आगमन आज।
पाली लोकसभा सांसद, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष और जॉइंट पार्लियामेंट कमिटी (ऑफिस ऑफ़ प्रॉफ़िट) के चैयरमेन पीपी चौधरी आज हैदराबाद दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है।
20 जून को जॉइंट पार्लियामेंट कमिटी (ऑफिस ऑफ़ प्रॉफ़िट) की मीटिंग में भाग लेने पाली सांसद हैदराबाद आ रहे है। पाली सांसद बनने के बाद यह हैदराबाद का दूसरा दौरा है। इसके पहले आप शमसाबाद में श्री आई माता जी मंदिर (बडेर) की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने हैदराबाद आये थे।
पाली सांसद जोधपुर से कोलकाता व मुंबई होते हुए आज शाम 8 बजे शमसाबाद एयरपोर्ट पर पहुचेंगे जह..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 15 Jun 2015, 07:27:
सनातन धर्म के प्रखर प्रवक्ता हिन्दूत्व के महान जयघोष सीरवी समाज के लाडले 31 वर्षीय राष्ट्रीय कवि श्री मुकेश मोलवा ( मुलेवा) सीरवी समाज ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष मे वीरता के रस को भरने वाला चमकता सितारा है जो अपनी स्वर्णीम आभा से भारतीय काव्य मंचो को आलोकित कर रहे है।
आपका जन्म म.प्र. के धार जिले की सरदार पुर तहसील के ख्यात ग्राम रतनपुर मे पिताश्री कानालालजी मुलेवा के घर माता श्रीमती मानीबाई की कोख से हुआ आप बाल्यकाल से ही प्रखर प्रतिभा के धनी थे । आप बेहद मिलनसार, मृदुभाषी, सेवाभावी, निष्ठावान, सामाजिक चेतनाओं के प्रति जागरुक रहे है आपका विवाह श्रीमती मंजूषा से हुआ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Jun 2015, 10:13:15
""श्री मोलवा का अभिनन्दन"" बड़नगर- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नईदिल्ली शाखा बड़नगर के द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती शौर्ययात्रा और सम्मान समारोह में क्षत्रिय कुलरत्न हिन्दूसमाज के गौरव राष्ट्रीय कवि मुकेश जी मोलवा "सिर्वी" का अभिनन्दन क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ.शिवराम सिंह जी गौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भेरूसिंह जी चौहान, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अवनीशसिंह जी, बदनावर विधायक भँवरसिंह जी शेखावत, मान्धाता विधायक लोकेन्द्रसिंह जी तोमर, पूर्व विधायक बड़नगर वीरेंद्रसिंह जी सिसौदिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रह्लादसिंह जी सोलंकी भाजपा जिला ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Jun 2015, 16:59:49
सीरवी समाज के प्रथम एयरोनौटिकल इंजिनियर बने बिलाड़ा निवासी श्री प्रकाश सीरवी S/o श्री कालुराम जी काग आपका जन्म माता श्रीमती समली देवी की कोख से दिनांक 27 नवम्बर 1995 को हुआ आपने
बिलाडा से 10वी कक्षा मे 82% 12वी कक्षा मे 79% (साइन्स -maths ) से उत्तीर्ण की 12वी के बाद हैदराबाद से एयरोनौटिकल इंजिनियरिंग मे प्रथम श्रेणी से बी.टेक डिग्री प्राप्त की यूनिवर्सिटी-JNTU कॉलेज-Institute Of Aeronautical Engineering college Hyderabad आप आपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरुजनों,भाई राजेन्द्र काग व समस्त काग परिवार को देते है आपका सपना वैज्ञानिक बनकर समाज व देश का नाम रोशन करना हैं..