सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 27 Aug 2015, 14:49:54
राजस्थान मे रानी के प्रसिद्ध विद्यावाड़ी कन्या महाविद्यालय मे हुए छात्र संघ चुनावों मे एक बार फिर सीरवी छात्रा ने चुनाव जीतकर समाज की महिला राजनिति की ओर बढते कदमों की ओर आगाज किया है बहिन अनिता सीरवी के अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर समस्त सीरवी समाज की और से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना।।
समाचार प्रेषित-मनोहर राठौड़ मैसुर