सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 29 Aug 2015, 11:17:33

ओंकारेस्वर में समाज की धर्मशाला में आई माता जी का छोटा मन्दिर बनाकर उसमे गादी पाठ व मूर्ति स्थापना के सम्बन्ध में रविवार को बड़वाह (खरगोन) में तिरुपति ग्रीन नर्सरी में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय पारित किया गया की आगामी दिनों में मुहर्त निकालकर पूज्यनीय धर्मगुरु श्री माधव सिंह जी दीवान साहब के समयानुसार उनके कर कमलो से प्राण प्रतिष्ठा करवाने का निर्णय लिया गया। सर्व प्रथम ओंकारेस्वर ट्रस्ट सचिव श्री धनश्याम जी परिहार ने बैठक के मुख्य बिंदु रखे।बैठक को प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी मुकाती, प्रांतीय महासचिव श्री भगवान जी लचेटा,श्री किशन जी मुकाती ने भी संबोधित किया।वहीँ बैठक में दूसरे परिचय सम्मलेन के बारे में भी चर्चा हुई।इस अवसर पर हरिहर जी मोगरेचा, डोंगरसिंह जी खंडाला, पृथ्वीसिंह जी सोलंकी, कैलाश जी मुकाती,अशोक जी राठौर गोबिंद जी चोयल, अमित जी परिहार, राधेश्याम जी पटेल सहित अधिक संख्या में समाज बंधू उपस्थित थे, अंत में सभी का आभार ओंकारेस्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण जी काग ने माना। बाद में सभी बंधुओ ने तिरुपति लेबोटरी व ग्रीन नर्सरी का अवलोकन भी किया। सभी चित्र उसी स्थान के है ।