सीरवी समाज - मुख्य समाचार

बाल विवाह रोकने के लिए कमेटी का गठन
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:45:36

सोजत, । जिला कलेक्टर नीरज के. पवन के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह निषेध 21 सदस्यी कमेटी का गठन महिला सशक्तिकरण मिशन व खोखराग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। राष्टीय महिला सशक्तिकरण ग्राम समन्वयक श्रीमती जसोदा कंवर ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध ही नहीं जिन्दगी के साथ धोखा भी है। शादी परिपक्व उम्र में ही करें। सरपंच मैना देवी ने सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया और महिलाओं को आगे आकर इस कुरीति को समाप्त करने में सहयोग मांगा। उप सरपंच किशनसिंह जैतावत ने बाल विवाह स्व. प्रेरणा से रोकने का आह्वान किया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह न करने का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र मेवाड़ा, ग्राम समन्वयक श्रीमती रिनू कंवर, ग्राम पदेन सचिव चंदा जाखड़, मुमताज बानों, मालती गुप्ता, रामचंद्र देवड़ा, प्रकाश चंद्र भार्गव, मधुबाला, दिलीप व्यास, सुरेंद्र सिंह, लादुराम आदि उपस्थित थे।
साभार - दैनिक नवज्योति