सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 526 - 540 of 2174   Total 145 pages
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:42:19
आरोपियों की गिर3तारी की मांग
बदनावर। मनावर के डिस्क लाईनमैन सुनील अगल्चा की हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिर3तार करने एवं मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर सिर्वी समाज ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। समाजजनों ने सीबीआई जांच की मांग की। ज्ञापन की प्रति प्रभारी मंत्री महेंद्रसिंह र्हािर्डया, महिला एवं बाल विकास मंत्री रंजना बघेल, सांसद गजेंद्रसिंह राजूखे$डी, कले1टर व एसपी को भी भेजी गई। ज्ञापन का वाचन सत्यनारायण बर्फा ने किया। भरतलाल परमार व शांतिलाल सिर्वी नेतहसीलदार श्रीकांत शर्मा को ज्ञापन दिया। मोहनलाल गेहलोत, कैलाश बर्फा, बाबूलाल भायल सह..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:40:44
सिर्वी समाज ने दिखाई नाराजगी, ज्ञापन सौंपा
गंधवानी। सुनील अगल्चा हत्याकांड के मामले में क्षत्रिय सिर्वी समाज ने नाराजगी दिखाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। शुक्रवार को समाजजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गंधवानी विधायक उमंग सिंघ्ाार के निवास पर, तहसीलदार व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरजूबाई सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। विधायक श्री सिंघ्ाार ने आश्वासन दिया कि पुलिस अधीक्षक व आईजी से बात कर जांच्ा मे तेजी लाने का प्रयास करूंगा। साथ ही मामले को विधानसभ्ाा में उठाऊंगा। समाज अध्यक्ष मदनलाल मुलेवा, श्ािवपाल आर्य, सदाश्ािव बर्फा, मदन मुलेवा, जगदीश्ा चोयल, सुनील आर्य, संतो..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:39:17
मंत्राणी के व्यवहार से समाज में आक्रोश
ध्ारमपुरी। मनावर तहसील के ग्राम कुराड़ाखाल निवासी सुनील अगल्चा हत्याकांड के मामले में अभा सिर्वी महासभा ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को ज्ञापन क्षेत्रीय विध्ाायक पांचीलाल मेड़ा व तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाने की मांग की गई है। वहीं गत दिवस मंत्री रंजना बघेल द्वारा किए गए व्यवहार से भी समाज में रोष है।
विश्राम गृह पर क्षेत्रीय विध्ाायक पांचीलाल मेड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद विध्ाायक सहित समाजजन तहसील कार्यालय पहुंचे व पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन तहसीलदा..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:29:06
तहसीलदार व विधायक को सौंपा ज्ञापन
कुक्षी। सुनील अगल्चा हत्याकांड को लेकर कुक्षी तहसील के 24 ग्रामों के सिर्वी समाज प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष टीमकचंद पंवार एवं तहसील अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत के नेतृत्व मंे श्ा्रुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एसआर यादव एवं क्षेत्र के विधायक मुकामसिंह किराड़े को अलग-अलग सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मनावर तहसील के कुराड़खाल निवासी 22 वर्षीय सुनील अगल्चा की निर्मम हत्या के बाद लाश 20 मई को धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलदागढ़ी फाटे के पास अधजली अवस्था में मिली। 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं ल..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:25:14
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सरदारपुर। अभा सिर्वी महासभा सरदारपुर-पेटलावद परगना ने कुराड़खाल मनावर निवासी सुनील बद्रीलाल अगल्चा के हत्यारे को पकड़ने एवं सीआईडी जांच कराने को लेकर शुक्रवार को समाज पदाध्ािकारियों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसील कार्यालय पर ऑफिस कानुनगो रमेशचंद्र बुंदेला को सौंपा। सिर्वी समाज ने विध्ाायक निवास पहुंचकर विध्ाायक प्रताप ग्रेवाल को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया।
अभा सिर्वी महासभा सरदारपुर-पेटलावद के अध्यक्ष बाबूलाल चौध्ारी ध्ाुलेट, लालाजी चौध्ारी, रमेश चौध्ारी, वरदीचंद चोयल, मोतीलाल चौध्ारी आदि ने तहसील कार्यालय पर संबोधित क..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:19:23
सिर्वी समाज ने सुनील अगल्चा हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई को असफल बताया, सीआईडी जांच की मांग की
17 तहसीलों में एकसाथ सिर्वी समाज ने ज्ञापन सौंपे
- हत्यारों को पकड़ने की मांग
मनावर। कुराड़ाखाल निवासी सुनील अगल्चा की 20 मई को हुई हत्या के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सिर्वी समाज ने अपने पूर्व निर्ध्ाारित कार्यक्रमानुसार 17 तहसीलों में एकसाथ शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही हत्याकांड का शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग की।
सिर्वी समाज ने जिन 17 तहसीलों में एकसाथ ज्ञापन सौंपे, उनमें गंध्ावानी, कुक्षी, सरदारपुर, डही, बड़वाह, महेश्वर, खरगोन, कसरावद, बड़वानी, राज..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 13 June 2013, 03:00:00)
चेतक पर सवार क्षत्रिय कुल गौरव के दमकते भाल तुम्हारी जय हो। जैवंती के पीहर और प्रताप के ननिहाल पाली तुम्हारी जय हो........... महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पाली में आयोजित कवि सम्मेलन के मंच पर जब सीरवी समाज के युवा कवि मुकेश भाई सीरवी ने जब अपनी कविता इस अंदाज में पेश की तो लोगो ने खूब प्रशंसा की। देश का सबसे बड़ा अख़बार समूह दैनिक भास्कर में भी हैडिंग लाइन मुकेश भाई की ही छपी है. मुकेश भाई कवि और एक अच्छे रचनाकार भी है. सीरवी समाज के इस बढ़ते युवा कवि को www.seervisamaj.com की और से ढेर सारी बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये। दिलीप कुमार सीरवी..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 02 Jun 2013, 18:37:57
- सिर्वी समाज के हजारों समाजजनों ने एसडीएम क¨ सौंपा ज्ञापन
-सुनील के हत्यारों क¨ 13 दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई पुलिस
-शासन-प्रशासन क¨ दी समाज ने चार दिन की म¨हलत
-पांचवें दिन से दी उग्र आंद¨लन की चैतावनी
मनावर। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्य मन¨हरलाल जी मुकाती बड़वानी व धार जिला निमाड़ क्षेत्र अध्यक्ष टिकम जी पंवार ल©हारी के नैत्रत्व में समाज के कुराड़ाखाल निवासी सुनील अगल्चा 22 की जघन्य हत्या कांड के हत्यारों क¨ हत्या के 13 दिन बीत जाने के बाद भी क¨ई सूराग नही लगा पाने के विर¨ध में 1 जून क¨ जिले के बदनावर,कुक्षी,गंधवानी,मनावर तहसील व बड़वानी जिले के..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 28 May 2013, 10:27:57
अखिल भारतीय सीरवी महासभा को मजबूती प्रदान करने के लिए महासभा के समानान्तर अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद का गठन किया गया जिसमे श्री सुरेश चौधरी पाली को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया ओर राजस्थान प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश सोलंकी को मनोनित कर युवा परिषद के विस्तार का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी को सौंपा गया है श्री चौधरी को अपनी कार्यकारिणी सभी प्रदेशो के उचित प्रतिनिधित्व का ध्यान रखते हुए शीघ्र ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियो का चयन कर लिया जायेगा,जो भी युवा भाई बहिन 18 से 40 साल की उम्र के हो ओर समाज के इस कार्य मे समय व सहयोग देना चाहत..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 24 May 2013, 21:45:02
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन दिनांक 25 व 26 मई को श्री जीजीवङ आईमाता मंदिर डायलाणा धाम मे आयोजित होने जा रहा है प्रथम दिवस दिनांक 25 मई 2013 शाम 4.00 बजे से 8.30 बजे तक सिर्फ महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों के कोर कमेठी की ही मिटिंग होगी जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त राष्ट्रीय मनोनीत सदस्य व संरक्षक सलाहकार सदस्य ,समस्त प्रांतीय अध्यक्ष, समस्त प्रांतीय महासचिव,समस्त प्रांतीय कोषाध्यक्ष समस्त परगनाओं के अध्यक्ष महासचिव व कोषाध्यक्ष भाग लेंगे। दिनांक 26 मई 2013 को महासभा की मिटिंग दो चरणों मे होगी प्रथम चरण सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक ए..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 May 2013, 13:30:51
नशा मुकित एवं समाज सुधार अभियान अन्तर्गत ''स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अर्थात पहले स्वंय सुधरे, फिर ओरो को सुधारे का संकल्प कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय नव वर्र्ष विक्रम सम्वत 2070 दिनांक 11.04.2013 को राष्ट्रीय समन्वयक के पैतृक निवास बेरा-धोरायत (उचियाडा) बिलाड़ा पर श्रीमान दीवान साहब के द्वारा पहला संकल्प पत्र भर कर प्रारम्भ हो चुका है । संकल्प पत्र का सबसे महत्वपूर्ण संकल्पीय बिन्दु विभिन्न प्रकार के आयोजनो मे अफीम मनुहार वाले कार्यक्रमो मे भाग नही लेना है। अत: अफीम मनुहार की जानकारी मिलते ही आयोजित कार्यक्रम का धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब द्वारा दल बल सहित बहिष्कार..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 May 2013, 17:11:45
अखिल भारतीय सीरवी महासभा
सेवा मे,
(1) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(2) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(3) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(4) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय मनोनित सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(5) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय साधारण सभा सदस्यगण अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(6) श्रीमान समस्त प्रांतीय पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(7) श्रीमान समस्त परगना पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 May 2013, 13:18:10
जाजमखेडी में 13 जोडे विवाह सूत्र में बंध्ो
नवयुगलों को सत्यप्रिया जी ने दिए आशीर्वाद
मनावर। समीपस्थ ग्राम जाजमखेडी में क्षत्रिय सिर्वी समाज संगठन द्वारा आयोजित 6 ठे सामूहिक विवाह में 13 जोडो ने विवाह के फेरे लिए और परिणय सूत्र में बंध गए। इन नवयुगलों को साध्वी ऋतुंभराजी की शिष्या सत्यप्रियाजी ने नवजीवन के लिए आशीर्वाद दिए।
सिर्वी समाज के इस सामूहिक विवाह के लिए सुबह से ही बडी संख्या में समाजजन जाजमखेडी पहुंच रहे थे । सामूहिक विवाह आयोजन समिति के प्रभारी मनीषजी राठौर के अनुसार विवाह समिति द्वारा नवयुगलों को गृहस्थी के आवश्यक बर्तन, लिफाफा एवं प्रमाण पत्र दिए ग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 May 2013, 10:00:48
बेंगलोर,सीरवी समाज मुलतः एक छोटे से भौगोलीक क्षैत्र में फैला होने से आपसी-जान पहचान ज्यादा रही, कालान्तर हम मालवा, निमाड़ व दक्षिण के राज्यों में गये मगर समाज का जुड़ाव निरन्तर बढ़ता गया । सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हर बार एक विषय पर चर्चा व चिन्तन होता कि समाज में IAS व IPS बनने चाहिए, यह सुनते ही क्षणभर के लिए सन्नाटा छाजाता था, समाज की मजबुरी व शुन्यता नजर आती थी और आगे किसी को कुछ नहीं सुझता। इस शुन्यता को भरने का काम किया सिसरवादा ग्राम ( जिला-पाली ) के मेधावी प्रतिभावान श्री कानाराम जी चोयल ने ।
देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा में देशभर में सामान्य क्षैण..