सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री कानाराम सीरवी IAS दम्पति का ख़ारिया मीठापुर में नागरिक अभिनन्दन
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jun 2013, 13:13:51
ख़ारिया मीठापुर, डाॅ. कन्हैयालाल सीरवी के निवास पर 13 जून को सीरवी समाज के प्रथम IAS श्री कानाराम सीरवी व उनकी धर्मपत्नि श्रीमती ममता सीरवी का नागरिक अभिन्दन किया गया । इस । अवसर पर अपने विचार रखते हुए सीरवी ने कहाँ कि यह उपलब्धि समाज में शिक्षा के प्रति नई जागरूकता पैदा करेंगी । देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा में देशभर में सामान्य श्रैणी 54 वां रेंक व ओबीसी में तीसरा रेंक प्राप्त करने वाले श्री कानारामजी ने इस मिथक को जुटलाते हुए कहां कि प्रतियोगिता परिक्षाओं में पैसा व सिफ़ारिश चलती,यह लोगों में एक ग़लत धारणा है सफलता कड़ी मेहनत व ईमानदारी से प्राप्त होती है । सपने देखने के साथ संकल्प भी ले उसे पुरा करने में आपकी ताक़त झोंक दे फिर सफलता आप के क़दम छुएँगी । मेरे चयन के बाद बड़ी संख्या में समाज के विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाए लेकर अपने अभिभावकों के साथ मुझसे मिलने आ रहे है यह धारण समाज को सुखद परिणाम देगी । समाज के छात्र-छात्राओं में प्रशासनिक सेवा के प्रति रुझान बढ़ा है उनके मार्गदर्शन के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा । इस अवसर पर बिलाड़ा के विधायक श्री अर्जुनलालजी गर्ग, जैतारण के प्रधान मल्लारामजी चोयल, बिलाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गादेवी राठौड़, सीरवी महासभा के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष श्री धनारामजी लालावत, ख़ारिया मिठापुर के सरपंच श्री राजुरामजी गुर्जर, बिलाड़ा डेयरी के अध्यक्ष श्री पेमारामजी लेरचा, सीरवी महासभा के राष्ट्रीय मीडिया सचिव श्री मंगल सैणचा, आईजी महाविद्यालय बिलाड़ा के श्री दलपतसिंहजी हाम्बड़, राज पब्लिक स्कूल ग्रुप के श्री किशनारामजी सीरवी, आईजी विद्यालय बिलाड़ा के श्री मोहनलालजी राठौड़ व जगदीशजी हाम्बड़, आलोक विद्यालय के श्री रूपसिंहजी परिहार, जैतारण के सिचांई विभाग के सहायक अभियंता रामनारायणजी सीरवी, बिलाड़ा के श्री नरेन्द्रजी जांगिड़, श्री बाबूलालजी काग व बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे । डाॅ. कन्हैयालाल सीरवी के दादाजी व श्री तेजारामजी पिताजी श्री हनुमानरामजी ने कानारामजी को साफ़ा व माला द्वारा अभिन्दन किया । श्रीमती प्रेम कन्हैयालाल सीरवी व श्रीमती समंदु पंकज सीरवी ने श्रीमती ममता कानारामजी को साल ओढ़ा कर व पुष्प हार से अभिन्दन किया गया । यह आयोजन श्री मंगल सैणचा के ससुराल में सम्पन्न हुंआ ।