सीरवी समाज - मुख्य समाचार

महिला की हत्या के विरोध में सीरवी समाज का प्रदर्शन
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jun 2013, 19:13:46
पाली. शहर के आदर्श नगर से सटे बजरंग नगर में टीपू देवी सीरवी की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को सीरवी समाज ने एसपी कक्ष के बाहर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर इन लोगोंं ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों के शीघ्र ही आरेापियों को पकडऩे का आश्वासन देने के बाद यह लोग शांत हुए। पुलिस ने पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए 10 दिन का वक्त मांगा है। इसके बाद समाज के लोग शांत हुए और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया। इससे पहले समाज की ओर से कलेक्टर-एएसपी को ज्ञापन भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि बजरंग नगर में टीपू देवी (55) पत्नी छैलाराम अकेली रहती थी, जिसके पति का निधन हो चुका है। उसके तीनों पुत्र बिजनेस के सिलसिले में परिवार समेत पुणे में रहते हैं, जिनका कभी-कभार घर पर आना-जाना था। शुक्रवार को वृद्धा का शव मकान में बने टांके में मिला था, जबकि वहां खून भी बिखरा हुआ था। मकान में दूसरी मंजिल पर किराएदार बन कर रहने वाले दो युवक व एक महिला घटना के बाद से फरार है, जिससे पुलिस मान रही है कि इन्हीं लोगों ने टीपू देवी की हत्या कर शव टांके में डाल दिया। वे लोग कौन थे और कहां के रहने वाले थे, इस बारे में परिवार के लोगों के साथ आसपास रहने वाले लोग भी नहीं जानते। इस हत्याकांड को लेकर सीरवी समाज में रोष व्याप्त है। शनिवार को अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवर चौधरी, पार्षद सुरेश चौधरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, समाज के अध्यक्ष प्रभुराम बर्फा के नेतृत्व में लोगों ने रोष जताते हुए एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक भीमराज भाटी, नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता राकेश भाटी समेत सीरवी समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद थे। एसपी कक्ष के बाहर एएसपी श्यामसिंह चौधरी, एएसपी ग्रामीण विकास शर्मा व सीओ सिटी सरिता शत्रुघ्न ने सीरवी समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि इस हत्याकांड को लेकर ठोस सुराग जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस हत्या का राज खोलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद सीरवी समाज के लोग शांत हुए और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा। इस बीच दोपहर बाद मृतका के तीनों पुत्र भी पाली पहुंच गए। शाम को गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार करा दिया गया। कैमरे में कैद 15 दिन के फुटेज लिए इस बीच शनिवार को पुलिस ने बजरंग नगर में मृतका के मकान से कुछ दूरी पर एक अन्य मकान मालिक द्वारा अपनी सुविधा के लिए लगाए सीसी टीवी कैमरे से फुटेज प्राप्त कर लिए। पुलिस ने पिछले 15 दिन के फुटेज की रिकार्डिंग हासिल की है, जिसे देख कर संदिग्ध लोगों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर बाद तक के फुटेज की रिकार्डिंग देखी है, लेकिन उसमें मृतका के मकान की गली तक का किनारा नहीं दिख रहा है। कैमरे का एंगल उसी मकान के मुख्य दरवाजे के ऊपर फोकस है, जिसमें दरवाजे के आगे से निकलने वाले लोगों की गतिविधियां ही दिख रही है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मृतका के मकान वाली गली से कौन-कितने बजे निकला। शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े, बजरंग नगर में टीपू देवी हत्याकांड के विरोध में दिया कलेक्टर-एएसपी को ज्ञापन, आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम करा शव का कराया अंतिम संस्कार साभार- दैनिक भास्कर (मारवाड़ में गत दो दिनों में दो महिलाओं की हत्या सहित तीन सीरवियों की अकाल मौतें हुयी है व दो अलग अलग लुट के मामेले सामने आये है । समाज की जीवन शैली अपराधियों के लिए सहायक सिद्ध हो रही है । सावधानी ज़रूरी है ।-मंगल सैणचा )