सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 481 - 495 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 08 Dec 2013, 19:32:54
मारवाड़ जंक्शन विधान सभा से चुनाव जीते एक मात्र सीरवी श्री केसारामजी को समाज के कही पदाधिकारियो ने बधाई सन्देश भेजना शुरु कर दिया है सीरवी समाज डॉट कॉम के पास कही महानुभावो ने फोन करके बधाई दी है अखिल भारतीय सीरवी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुरी कार्यकारिणी ने बधाई सन्देश भेजा है जयपुर से श्री मदनसिंहजी , पुना से चन्दारामजी , बंगलोर से हेमन्तजी , हैदराबाद से जस्सारामजी आदि बहूत से सज्जनों ने शुभकामनाएं भेजी है..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 08 Dec 2013, 19:26:41
टाण़्डा मे आई माताजी मन्दिर ( छोटा डायलाणा ) मे करीब 70 हजार रुपये से अधिक कीमत के चांदी के छत्र ,दीपक व आभुषण रात्रि मे चोर चुराकर ले गए मन्दिर के चैनल का कुठा तोड़कर चोर अन्दर घुसे और किमती आभुषण चुरा ले गए जिनका अभी तक पता नही लगा है ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 08 Dec 2013, 15:58:47
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 मे मारवाड़ जंक्शन विधानसभा से भा ज पा के टिकट पर श्री केसारामजी ने चुनाव लड़ा जिसमे वे विजयी रहे आपने अपने खुशवीर सिंह जोजावर को 13500 मतो से हराया..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Dec 2013, 20:35:38
अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक केरल गोआ प्रांत के महासचिव श्री विरमरामजी सोलंकी ने बताया कि अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक केरल गोआ का स्नेह मिलन समारोह दिनांक 15 दिसम्बर 2013 रविवार को प्रातः10.15 बजे सीरवी समाज हैब्बाल बडेर मे होगा आप सभी कार्यकारिणी सदस्यो से अनुरोध है कि समय पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढावे ।..
Posted By : Posted Byभरत सीरवी पाली on 17 Nov 2013, 22:00:10
राजस्थान विधान सभा चुनाव 2013मे सीरवी समाज के लिए एक मात्र मारवाड़ जंक्शन विधान सभा पर नजर है । कांग्रेस पार्टी ने एतिहासिक भुल करते हुए एक भी सीरवी को टिकट नही दिया है जब कि दीवान साहब ने सुमेरपुर से भरपुर कोशिश की और दीवान साहब के कोशिस करने के कारण युवा परिषद के राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष खेतावास के प्रकाश सोलंकी ने जो कमर कस कर तैयार बैठे थे ने ढीली डोर छोड़ दी परन्तु कांग्रेस ने सीरवी समाज को ठेंगा दिखा दिया है । उधर भाजपा ने सीरवी समाज का कुछ मान रखते हुए विधायक केसारामजी को टिकट दिया है अब सीरवी समाज को सोचना है कि कोनसी पार्टी समाज का हित सोचती है । मारवाड़ जंक्शन से श..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Nov 2013, 22:11:01
..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Nov 2013, 22:09:35
..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Nov 2013, 21:49:02
मनावर। सुनील अगल्चा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने तथा रंजना बघेल को पुन: मनावर से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने से ग्राम कुराड़ाखाल में सिर्वी समाज के आक्रोशित युवाओं द्वारा सोमवार को सुबह रंजना बघेल का पुतला जलाया गया।
गौरतलब है कि गत 20 मई को कुराड़ाखाल के सुनील अगल्चा की लाश धरमपुरी के पास मिली थी। पूतला जलाने के संबंध में सुनील के ताऊ बाबूलाल अगल्चा ने बताया कि सुनील अगल्चा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इस मामले में मंत्री रंजना बघेल द्वारा पर्याप्त सहयोग नहीं किए जाने तथा सीआईडी जांच को भी अपेक्षित गति नहीं मिलने से सिर्वी समाज पूर्व से ही क्षुब्..
Posted By : Posted By भरत सीरवी पाली on 13 Nov 2013, 20:48:32
1 दिसम्बर को होने जा रहे विधान सभा चुनावो की बिसात बिछ गई है सीरवी समाज को भा ज पा ने केसारामजी को मारवाड़ जक्शन से टिकट दिया है । कोंग्रेस ने किसी भी सीरवी को टिकट नही दिया है ।मारवाड़ जंक्शन से ही 4 सीरवी उम्मीदवार और चुनाव लड़ रहे है श्री पेमारामजी , श्री मंगलारामजी,श्री पुनारामजी व श्री खीमारामजी नतीजा क्या होगा... सोचिएगा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 23 Oct 2013, 21:52:38
1. श्री सुरेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद
2. श्री प्रकाश चौधरी,राजस्थान प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद
विषय:- अखिल भारतीय सीरवी महासभा, युवा परिषद के राजस्थान प्रान्तीय अधिवेशन - 2013 दिनांक 27.10.2013 मे स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अन्तर्गत संकल्प कार्यक्रम बाबत।
उपरोक्त विषयान्तर्गत जैसा आपको विदित है कि धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में अखिल भारतीय स्तर पर नशा मुकित एवं समाज सुधार अभियान को प्रारम्भ किये 7 वर्ष से अधिक का समय हो गया है अभियान की गतिविधियों की प्रगति में बढोतरी के मध्यनजर स्व परिवर्तन से विश्व परिव..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Oct 2013, 18:26:59
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के युवा परिषद का राजस्थान प्रांत का अधिवेशन दिनांक 27-10-2013 को प्रातः 11 बजे किसान केशरी गार्डन इन्द्रा कोलोनी पाली मे आयोजित होने जा रहा है
इसमे निम्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी
उच्च शिक्षा व बालिका शिक्षा
सामाजिक एवं धार्मिक मामलों पर विचार
राजनीति मे समाज की सहभागिता
आगामी चुनाव पर विचार विमर्श
इस सम्मेलन मे आप सभी युवा जागरुक समाज सेवी सादर आमन्त्रित है पधार कर युवा परिषद को मार्गदर्शन करावे
निवेदक श्री सुरेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चौधरी प्रान्तीय अध्यक्ष ,राजस्थान प्रांत..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Oct 2013, 18:19:46
दिनांक 20/10/2013 को अखिल भारतीय सीरवी जागृति संस्था के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे निम्न पदाधिकारीयों को चुना गया
अध्यक्ष - श्री बाबुलालजी हाम्बड़ बाली
उपाध्यक्ष-श्री दलारामजी जवाली उप प्रधान
-श्री विजयकुमारजी रानी
सचिव - श्री अचलारामजी नाडोल
सह सचिव-श्री मानारामजी बाली
कोषाध्यक्ष- श्री उमेदरामजी बुसी
सभी को seervisamaj.com की तरफ से हार्दिक बधाई..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Oct 2013, 08:33:26
कुल्हाड़ी से वार कर घायल दंपती के कान व पैर के जेवर लूटे, खंबे के सहारे घर में घुसे, पुलिस ने अलग-अलग दल बनाकर तलाश शुरू की
भास्कर न्यूज, रानी (पाली) रानी थाना क्षेत्र के गांव इटंदरा मेड़तियान में मंगलवार देर रात तीन बदमाशों ने एक वृद्ध दंपती पर हमला कर घायल दिया। बाद में बदमाश वृद्धा के कान व पैर में पहले जेवरात लूट कर भाग गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि गांव में हुई इस वारदात से ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है। पुलिस ने मौका मुआयना कर बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमें गठित कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार इटंदरा मेड़तियान निवासी भीखाराम सी..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Sep 2013, 18:40:08
सदस्यता अभियान में उत्साह की लहर
पूणे, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महाराष्ट्र राज्य का प्रान्तीय सम्मेलन रविवार को श्रीआईमाता मंदिर, सीरवी समाज भवन कासरवाड़ी पूणे में सम्पन्न हुआ। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में महासभा के सदस्यों ने भाग लिया। जोधपुर से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी ने समाज के चौमुखी विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । अध्यक्ष की अपील का मान रखते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने आजीवन सदस्य बनने की सहमती जतायी ।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंदूलाल भायल ने विश्वास दिलाया कि आप द्वारा दिये गये धन के सदपयोग होगा व समाज के ज़रूरतमंद प्रतिभाशाली विद..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 26 Sep 2013, 20:21:06
प्रांतीय नव युवक सिर्वी महासभा का गठन
मनावर। सिर्वी समाज में सामाजिक कार्यो में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से प्रांतीय पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर एस चौहान उज्जैन की सहमति से प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती बड़वानी ने अभा नवयुवक सिर्वी महासभा म।प्र के लिए निम्नांकित पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष हरिहर मोगरे रतनपुर देवास, प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहन बरफा कोणदा धार, प्रांतीय महासचिव बाबूलाल पंवार गुमानपुरा धार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष गिरधारी हम्मड़ बदनावर धार, प्रांतीय सह सचिव दौलतसिंह परिहार बेलन बड़वाह, खरगोन मनोनीत किए गए। युवाओं के प्रेरणास्रोत सोह..