सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 23 Dec 2013, 09:26:51

बिलाड़ा>>>>
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति द्वारा 29 दिसंबर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन रविवार को आयोजित बैठक में किया गया। इस अवसर पर समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया। समारोह में सामाजिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष अणदारा पालावत ने बताया कि समारोह रविवार को जयपुर रोड स्थित आई महिला महाविद्यालय संस्थान परिसर में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान के साथ ही सामाजिक विकास पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम चौधरी का अभिनंदन भी किया जाएगा। समारोह में अधीक्षण अभियंता गोपाराम काग, सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी, पूर्व आईजी पुखराज सीरवी, उपजिला प्रमुख पाली भीखाराम आगलेचा, सीआई भंवरलाल सीरवी, पूर्व मंत्री मिश्रीलाल चौधरी, प्रधान जैतारण मलाराम चोयल, समाजसेवी सुनील सीरवी, उपाध्यक्ष सीरवी महासभा धनाराम, नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़ आदि भाग लेंगे।>>दिलीप कुमार सीरवी