सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Dec 2013, 20:35:38
अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक केरल गोआ प्रांत के महासचिव श्री विरमरामजी सोलंकी ने बताया कि अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक केरल गोआ का स्नेह मिलन समारोह दिनांक 15 दिसम्बर 2013 रविवार को प्रातः10.15 बजे सीरवी समाज हैब्बाल बडेर मे होगा आप सभी कार्यकारिणी सदस्यो से अनुरोध है कि समय पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढावे ।