सीरवी समाज - मुख्य समाचार

शिक्षा से ही देश का विकास संभव : केसाराम चौधरी
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Dec 2013, 00:18:30
बिलाड़ा,सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर स्थित आईजी महिला महाविद्यालय प्रांगण में रविवार को वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षित व्यक्ति ही तरक्की प्राप्त कर निश्चित मुकाम हासिल कर सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए समाज के प्रत्येक बालक-बालिका को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान किया। पूर्व आईजी पुखराज सीरवी ने कहा कि आज विदेशों में भी शिक्षा के कारण भारतीय प्रतिभाओं की कद्र हो रही है। बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग व नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़ ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से प्रतिभाओं के हौसले बुलंद होते हैं। समाज को समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढऩे का बल मिलता रहे। इस अवसर पर नवयुवक मंडल द्वारा शिक्षा, खेलकूद सहित कई क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली 350 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व आई माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विधायक चौधरी का 21 किलो की माला से स्वागत- सीरवी नवयुवक मंडल व सीरवी समाज द्वारा विधायक चौधरी के प्रथम बार बिलाड़ा आगमन पर 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित राजन सीरवी का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व उप राजस्व मंत्री मिश्रीलाल चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सीरवी, तुलछाराम परिहार, अणदाराम पालावत, रूपसिंह परिहार, तरुण मुलेवा, महेंद्रसिंह राठौड़, धनाराम लालावत, बाबूलाल राठौड़, मोहनलाल, गोविंद सीरवी सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे। साभार - दैनिक भास्कर