सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज का राजनितिक अस्तित्व- आपके हाथ मे
Posted By : Posted Byभरत सीरवी पाली on 17 Nov 2013, 22:00:10
राजस्थान विधान सभा चुनाव 2013मे सीरवी समाज के लिए एक मात्र मारवाड़ जंक्शन विधान सभा पर नजर है । कांग्रेस पार्टी ने एतिहासिक भुल करते हुए एक भी सीरवी को टिकट नही दिया है जब कि दीवान साहब ने सुमेरपुर से भरपुर कोशिश की और दीवान साहब के कोशिस करने के कारण युवा परिषद के राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष खेतावास के प्रकाश सोलंकी ने जो कमर कस कर तैयार बैठे थे ने ढीली डोर छोड़ दी परन्तु कांग्रेस ने सीरवी समाज को ठेंगा दिखा दिया है । उधर भाजपा ने सीरवी समाज का कुछ मान रखते हुए विधायक केसारामजी को टिकट दिया है अब सीरवी समाज को सोचना है कि कोनसी पार्टी समाज का हित सोचती है । मारवाड़ जंक्शन से श्री मंगलाराम चौधरी ने भी टिकट की भरपुर कोशिस की किसानो व मजदुरों के साथी श्री मंगलारामजी को कांग्रेस ने दरकिनार कर टिकट नही दिया तो मंगलारामजी निर्दलीय डटे हुए है जो कांग्रेस के परम्परागत मतों मे जबरदस्त सैंध लगाएंगे इन्होने अपने आप को असली कांग्रेसी बताते हुए नकली की जमानत जब्त करवाने की ठान ली है ।सीरवी समाज के कट्टर कांग्रेसी भाईयों से निवेदन है कि आप अगर केसारामजी को वोट नही दे सकते है तो मंगलारामजी को वोट देकर समाज की ताकत जरुर बताना ताकि आपका वजूद बना रहे। अन्य प्रमुख दावेदार श्री प्रेमारामजी ने अपना भला सोचते हुए नाम वापस ले लिया है। भाजपा मे भी पिछले चुनावों से मेहनत करने वाले युवाओ के सिरमौर श्री पुनारामजी भायल भी निर्दलीय खड़े हुए थे लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओ तथा अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी पी चौधरी के अथक प्रयासो का पुनारामजी ने मान रखा और केसारामजी के पक्ष मे बैठ गए जिस तरह सागर मंथन के समय भगवान शिव ने जहर पिया उसी तरह भाजपा के लिए श्री पुनारामजी ने जहर का घुंट पिया उधर खीवारामजी को भी मना लिया गया। अब केसारामजी से सीधी टक्कर खुशवीर सिहजी व मंगलारामजी से होगी । मंगलारामजी कांग्रेस के कितने वोट हथिया लाते है वो मंगलारामजी की ताकत बनेगी और अगले चुनावो मे टिकट की वजह बनेगी यदि केसारामजी की जीत होती है तो मारवाड़ जंक्शन से कांग्रेस अगली बार मंगलारामजी को टिकट जरुर देगी नही तो किसी भी सीरवी को कोई भी पार्टी टिकट नही देगी । अतः आप सभी से निवेदन है कि आपसी वैर भाव द्वेष सबकुछ भुला कर केसारामजी की जीत के लिए लग जाए । सीरवी समाज का राजनितिक अस्तित्व खतरे मे है अभी नही तो कभी नही वाली स्थिति बनी हुई है समस्त काशतकारी कौमो का साथ लेकर मजदुर किसान धरती पुत्रों के सहयोग से अपना अस्तित्व बनाए रखे । बहूत ही सोच समझकर मतदान कर और करवाये।