सीरवी समाज - मुख्य समाचार

राजस्थान सीरवी नवयुवक मंडल परगना सोजत के 8वां प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Jan 2014, 20:46:11
सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह ने कहा कि शिक्षित युवा देश के कर्णधार है। वे रविवार को राजस्थान सीरवी नवयुवक मंडल परगना सोजत के 8वां प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने धर्म के प्रति आस्था रखने एवं आईमाता के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। दीवान ने कहा कि शिक्षा से देश व समाज का विकास संभव है। छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इस मौके पर 145 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा के अध्यक्ष पी.पी.चौधरी, डॉ.सोहनलाल सीरवी, सरपंच श्रवणसिंह सोलंकी, उपप्रधान अभयराम सीरवी, जिला परिषद सदस्य ताराराम सीरवी, भंवरलाल सैणचा बगड़ी, भामाशाह, डवराराम, डायाराम, पेमाराम, नारायणलाल सीरवी, चिमनाराम सीरवी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गोपालकृष्ण सीरवी ने किया। 145 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान सीरवी समाज की ओर से आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में 145 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इनको प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साभार - भास्कर