सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 451 - 465 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Apr 2014, 21:32:11
पाली लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार श्री पी पी चौधरी बहूत ही विद्वान सिनियर एडवोकेट है आपका पूरा नाम श्री प्रेम प्रकाश चौधरी है । आपका जन्म 1953 मे 12 जुलाई को जोधपुर जिले के प्रसिद्ध गांव भावी मे हुआ। आपके पिता साधारण किसान श्री प्रभुरामजी आगलेचा( सीरवी) व माता श्रीमती दाखूदेवी है। आप पहली से आठवीं तक की पढाई अपने गांव भावी मे ही राजकीय विद्यालय मे प्राप्त की इसके बाद आगे की पढाई हेतु आप सोजत सिटी के जैन छात्रावास मे रहते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय से 1971 मे दसवीं बोर्ड परीक्षा अच्छै अंको से पास की । फिर 1972 मे आप न्यु गवर्नमेण्ट स्कुल से हायर सैकण्डरी पास की उसके बाद आपने जोधप..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Apr 2014, 19:48:54
..
Posted By : Posted By भरत व शरत सीरवी पाली on 26 Mar 2014, 18:02:54
बहूत ही भारी संख्या मे गांवो से पधारे 36 कौम के लोग , भाजपा प्रत्याशी के साथ पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री ,वर्तमान सांसद(राज्यसभा), प्रदेश उपाध्यक्षा व आठो एम एल ए , जिलाध्यक्ष ओर भाजपा के कई पदाधिकारी रहे मौजूद और अपने भाषण मे दिया भारी मतो से जितवाने का भरोसा! लूणी विधायक भी रहे मेहमान हजारों कार्यकर्ताओ के जोश व उमंग की जोरदार लहर रही , मुसलमान भी पधारे समर्थन मे कुर्सिया कम पड़ने भी दरी पर जमकर 5 घण्टे तक बैठे रहे लोग दिखाई दी मोदी लहर ।..
Posted By : Posted By Bharat & Sharat Seervi Pali on 24 Mar 2014, 21:57:39
बिलाडा: पाली लोकसभा से बीजेपी प्रत्यासी सीनियर अधिवक्ता पी.पी. चौधरी ने ऐतिहासिक आईमाता मन्दिर में दर्शन कियें व जीत का आशीर्वाद लिया। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा की भाजपा किसानों के लियें सदैव तैयार है। वही बिलाडा बर रेलवे लाईन को जोडने का वादा भी चैधरी ने किया। विधानसभा चुनाव में सभी आठ सीटें जीतने के बाद चैाधरी अपनी जीत का आसान मान रहे है। मंदिर से दर्षन के बाद चैधरी ने अपने कार्यकताओ के साथ सब्जी मण्डी तक पैदल ही मार्च किया। चैधरी के साथ बिलाडा विधायक अर्जुनलाल गर्ग भी थे। बिलाडा में चैधरी को ढोल नगाडों के साथ स्वागत किया वही युवा कार्यकर्ता नाचने लग गये। ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Mar 2014, 23:19:36
जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील के भावी गांव के मूल निवासी ६० वार्षीय पी.पी चौधरी वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली तथा राजस्थान हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में कार्यरत है। बचपन से संघ विचार धारा से जुड़े चौधरी छात्र जीवन से प्रतिभाशाली रहे है। सामान्य किसान परिवार में जन्में चौधरी ने अपनी मेहनत और लग्न से वकालत के पेसे में सर्वोच्च उचांई प्राप्त की। जोधपुर विश्वविद्यालय से १९७५ में विज्ञान में बीएसी की डिंग्री व १९७८ में एलएलबी की प्राप्त की। २०११ में उन्हें सीनियर एडवोकेट की पदवी प्राप्त हुई। भाजपा में अरूण जेटली के बाद पी.पी चौधरी है जिन्हें सीनियर एडवोक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Mar 2014, 23:18:40
मुंबई। भाजपा द्वारा घोषित राजस्थान के लोकसभा प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट में पाली से सीनियर एडवोकेट पी.पी. चौधरी को उम्मीदवारी देने की खबर के बाद मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर,अहमदाबाद, सूरत सहित देश की विभिन्न शहरों में बसे प्रवासियों ने खुशी जाहिर की। जैसे ही टीवी पर उनके नाम घोषित हुआ वैसे मोबाइल की घंटियां बजने लग गई एक दूसरे को बधाई का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते शाम तक व्हाटशाप, फेसबुक पर भी चौधरी को बधाई का दौर शुरू हो गया। मुंबई में खबर लगते ही उद्योगपति धनश्याम पुरोहित, उद्योगपति गणपत कोठारी, मारवाड़ एकता परिषद के संयोजक नरेन्द्र परमार, अखिल राजस्थान विकास..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 21 Mar 2014, 19:16:26
श्री पी।पी। चौधरी साहब की उम्मीदवारी पर आभार
मनावर। आगामी लोक सभा चुनाव में अ।भा। सिर्वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम प्रकाश जी चौधरी को भाजपा ने पाली जिले से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार सिर्वी समाज के व्यक्ति को किसी राजनीतिक दल द्वारा लोक सभा के लिए टिकट दिया गया है।
प्रेम प्रकाश जी चौधरी को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर मध्य प्रदेद्गा अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के पदाधिकारी भगवान जी लचेटा इंदौर, कैलाद्गा जी मुकाती मनावर,मोहन जी भायल अजंदा, टीकम जी पंवार लोहारी, मुकेश जी गेहलोत डेहरी, अशोक जी राठौर सिंघाना, राध्ोश..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 15 Mar 2014, 19:38:21
JAI MATA JI RI SHA SABHI SAMAJ BANDHUO KO 22 MARCH SANIVAR KO MAHESWAR PADHARANA HAI US ROJ SHREE DIWAN MADHAV SINGH JI SABHA KO SAMBODHIT KAREGE...
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 15 Mar 2014, 19:08:54
वैदेही के विजेता बनने पर हर्ष
मनावर,धार,एमपी - क्षेत्र की 12 वर्षीय बालिका वैदेही लछेटा के' इंडियाज गॉट टेलेंट सीजन 5' की विजेता बनने पर सिर्वी समाज एवं क्षेत्रीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि समीपस्थ पैतृक गांव बाग में जन्मी वैदेही लछेटा जो सिका स्कूल इंदौर में कक्षा 7 वीं की छात्रा है, ने नाद योग ग्रुप में गुरू रागिनी मड के निर्देशन में सबसे छोटी नर्तकी के रूप में शामिल होकर कलर्स टीवी के इंडियाज गॉट टेलेंट सीजन 5' की विजेता बनकर क्षक्षेत्र का मान बढाया।
यहां यह बताना प्रासंगिक है कि अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय महासचिव एवं सीए पिता भगवान..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 08 Mar 2014, 22:27:33
पुणे में पहली बार सीरवी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
श्री आईजी क्रिकेट क्लब पुणे के तत्वाधान में पुणे में पहली बार सीरवी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया, जो निम्न: चौधरी टाइगर्स कोंढवा, सीरवी स्टार हडपसर, सीरवी रोकर्स कोंढवा, हडपसर वॉरीयर्स, सीरवी टाइगर्स बिबवेवाडी, सीरवी क्षत्रिय बिबवेवाडी, मार्केटयार्ड सुपरकिंगस, कौथरूड वॉरियर्स, जय गुलेश्वर विमाननगर, नारलाई वॉरियर्स, सीरवी सुपरकिंग्स उंड्री, सीरवी सुपर सिक्सर बन्डगार्डन, सीरवी चैम्पीयन सिंहगढ, हिंगलाज क्रिकेट दादाई, शिव क्रिकेट धायरी, स्टार गो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Mar 2014, 20:29:49
नई दिल्ली, सिविल सेवा देने वाले अभ्यर्थियों को इस साल से आयु में दो साल का फायदा मिलेगा और परीक्षार्थियों को दो अतिरिक्त मौके परीक्षा देने के लिए मिलेंगे। केंद्र सरकार ने 2014 में आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं से सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दो अतिरिक्त प्रयासों के लिए हाल ही में मंजूरी दी थी। अब सरकार ने सभी अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 2 साल बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है।
कार्मिक मंत्रालय ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार अनारक्षित या सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को सिविल सेवा की परीक्षा देने के लिए अधिकतम चार मौके मिलते हैं और आयुसीमा 30 साल..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Feb 2014, 17:48:22
जैतारण। सीरवी नवयुवक मण्डल भाकरवास जैतारण की ओर से आयोजित ” श्री आईजी कप ” वोलीबाल प्रतियोगिता का दिनांक 10 मई 2014 को स्थानीय सीरवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भकरवास में आयोजन होने जा रहा हे। इस अवसर पर सर्व सीरवी समाज बंधुगण को विवेदन हे कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इछुक खिलाडी अपना आवेदन दिनांक 21 अप्रैल 2014 के पहले पहले अपने नजदीकी सदस्यो के पास जमा करवा दे।
संपर्क सूत्र :-
जैतारण : रतन लाल परिहार 09214922697
चेन्नई : मंगलाराम पवार 09444362013
मैसूर : प्रभुराम पवार 09448938872
बैंगलोर : नाथूराम परिहार 09448856543
हैदराबाद : मोहन लाल सानपरा 09490379367
यह जानकारी हैदराबाद से श्री मान मोहनलाल स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Feb 2014, 10:35:25
नई दिल्ली। UPSC के सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। यूपीएससी ने सभी कैटिगरीज के स्टूडेंट्स के लिए दो मौके बढ़ा दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने दो अतिरिक्त मौकों का प्रस्ताव पास कर दिया है। यह नियम 2014 से ही लागू हो जाएगा।
इन दो मौकों को पाने के लिए कैंडिडेट्स को आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। इस साल प्रिलिमिनरी एग्जाम के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की गई है। सिविल सर्विसेज एग्जाम के जरिए यूपीएससी अन्य पदों के अलावा देश के सबसे बड़े पदों IAS, IFS, IPS और विदेश सेवा के अधिकारी चुनता है। इसकी परीक्षा तीन दौर में होती है। प्रारंभिक परीक्षा के ब..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Feb 2014, 10:40:17
पुराने ज़माने की बात है। किसी गांव में एक शेठ रहेता था । उसका नाम था नाथालाल शेठ । वो जब भी गांव के बाज़ार से निकलता था तब लोग उसे नमस्ते - सलाम करते थे , वो उसके जवाब में मुस्कुरा कर अपना सिर हिला देता था और बहुत धीरे से बोलता था की " घर जाकर बोल दूंगा "
एक बार किसी परिचित व्यक्ति ने शेठ को यह बोलते हुए सुन लिया । तो उसने कुतूहलवश शेठ को पुछ लिया कि शेठजी आप ऐसा क्यों बोलते हो कि " घर जाकर बोल दूंगा "
तब शेठ ने उस व्यक्ति को कहा, में पहले धनवान नहीं था उस समय लोग मुझे 'नाथू ' कहकर बुलाते थे और आज के समय में धनवान हूं तो लोग मुझे ' नाथालाल शेठ ' कहकर बुलाते है। ये इज्जत मुझे नहीं धन को दे रहे ह..
Posted By : Posted By kanaram parihar on 04 Feb 2014, 23:12:54
मैसूर : सीरवी समाज के आर एस रोड बढेर में माहि बीज के 27 वा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। माताजी कि आरती के साथ उत्सव कि सुरुवात कि गयी रात्रि में भजन राजूराम पटेल एंड पार्टी ने माताजी के भजनो कि प्रस्तुति दी । प्रात 11 बजे धार्मिक सभा कि कार्यवाही अध्यक्ष मोटाराम सौलंकी व महासचिव रतन लाल काग कि अध्यकश्ता में सुरु कि गयी । मुख्य अतिथि बैंगलोर से दक्षिण भारत राष्टमत के सह संपादक देवेन्द्र शर्मा जी थे। साथ में सीरवी गैर मंडल के अध्यक्स मोहन लाल सौलंकी के साथ गेरियों ने गेर नर्त्य किया। व माताजी के चढ़ावे कि बोलिया बोली गयी। जिसमे तुलसाराम बर्फा ,पुखराज मुलेवा , ..